बंदरों को भगाने के लिए मेट्रो स्टेशन पर तैनात किए गए 'लंगूर'! लोगों ने कहा- क्या ये सच है?

बंदर बहुत ही नटखट और शरारती जानवर होता है. वो घर में बिन बुलाए मेहमान की तरह होता है. भारत के कई शहरों और गांवों में बंदरों से परेशान रहते हैं. ऐसे में बंदरों को भगाने के लिए कई उपाय किए जाते हैं.

बंदर बहुत ही नटखट और शरारती जानवर होता है. वो घर में बिन बुलाए मेहमान की तरह होता है. भारत के कई शहरों और गांवों में बंदरों से परेशान रहते हैं. ऐसे में बंदरों को भगाने के लिए कई उपाय किए जाते हैं. अभी हाल ही में  लखनऊ के मेट्रो स्टेशन बंदरों (Monkey at Lucknow metro station) के घर बन चुके हैं और इनसे छुटकारा पाने के लिए लोगों को काफी मुश्किलें हो रही हैं. अब इस समस्या से निजात पाने के लिए स्टेशनों पर ‘लंगूरों' (Langur Lucknow Metro station) को तैनात कर दिया गया है. लंगूर और बंदर कभी साथ नहीं रहते हैं.

ख़बर देखें

बंदर और लंगूर की लड़ाई

एक जानकारी जो आपको देना चाह रहा था. वो ये था कि जो तस्वीर आप सोशल मीडिया पर देख रहे हैं, वो बस एक कटआउट है, जो लंगूर की तरह है. इसे बस डराने के लिए रखा गया है. इस तरह के कटआउट को देखकर बंदर डरेंगे. वो चाह कर भी मेट्रो स्टेशन में नहीं आएंगे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com