बंदर बहुत ही नटखट और शरारती जानवर होता है. वो घर में बिन बुलाए मेहमान की तरह होता है. भारत के कई शहरों और गांवों में बंदरों से परेशान रहते हैं. ऐसे में बंदरों को भगाने के लिए कई उपाय किए जाते हैं. अभी हाल ही में लखनऊ के मेट्रो स्टेशन बंदरों (Monkey at Lucknow metro station) के घर बन चुके हैं और इनसे छुटकारा पाने के लिए लोगों को काफी मुश्किलें हो रही हैं. अब इस समस्या से निजात पाने के लिए स्टेशनों पर ‘लंगूरों' (Langur Lucknow Metro station) को तैनात कर दिया गया है. लंगूर और बंदर कभी साथ नहीं रहते हैं.
ख़बर देखें
Lucknow Metro places cutouts of Langurs at nine metro stations that are experiencing monkey menace, in a bid to scare away monkeys. Visuals from Badshah Nagar metro station. pic.twitter.com/5OxQBVjsgR
— ANI UP (@ANINewsUP) October 31, 2021
बंदर और लंगूर की लड़ाई
एक जानकारी जो आपको देना चाह रहा था. वो ये था कि जो तस्वीर आप सोशल मीडिया पर देख रहे हैं, वो बस एक कटआउट है, जो लंगूर की तरह है. इसे बस डराने के लिए रखा गया है. इस तरह के कटआउट को देखकर बंदर डरेंगे. वो चाह कर भी मेट्रो स्टेशन में नहीं आएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं