विज्ञापन
This Article is From May 03, 2011

...और बीवी के पीछे छिप गया ओसामा बिन लादेन

पश्चिमी देशों की नाक में दम कर देने वाले अलकायदा सरगना पर जब अमेरिका के विशेष बलों ने हमला किया तो वह एक महिला के पीछे छिप गया जिसे उसकी बीवी माना जाता है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वाशिंगटन: दुनियाभर में बहुत से आतंकी हमलों का हुक्म देने वाले और अपनी आतंकी गतिविधियों से पश्चिमी देशों की नाक में दम कर देने वाले अलकायदा सरगना पर जब अमेरिका के विशेष बलों ने हमला किया तो वह एक महिला के पीछे छिप गया जिसे उसकी बीवी माना जाता है। विश्व में सर्वाधिक वांछित यह खूंखार आतंकवादी पाकिस्तान के ऐबटाबाद में दस लाख डॉलर की लागत वाले एक मकान में छिपा हुआ था। आतंकवाद विरोधी एवं गृह सुरक्षा मामलों के राष्ट्रीय उप सलाहकार जॉन ब्रेनन ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं को बताया कि लादेन ने अमेरिकी हमले के समय एक महिला को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल किया जो उसकी बीवी मानी जाती है। अमेरिका की इस कार्रवाई में अलकायदा के दो और सदस्य मारे गए जो लादेन के संदेशवाहक के रूप में काम कर रहे थे। इनमें से एक उसका बेटा खालिद और एक महिला शामिल है, जो ओसामा बिन लादेन की बीवी मानी जाती है। उन्होंने कहा मेरा मानना है कि उसने (महिला) लादेन की ढाल के रूप में काम किया। हम अब भी सही रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं कि उन खास क्षणों में क्या हुआ। उप सलाहकार ने कहा कि जब लादेन को पकड़ने का मौका आया तो उस महिला ने लड़ाई लड़ी। वह इस तरह तैनात थी जिससे पता चल रहा था कि उसे ढाल के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ओसामा बिन लादेन, पत्नी, ढाल, सुरक्षा, Osama Bin Laden, Wife, Guard, Protection
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com