विज्ञापन
This Article is From May 01, 2019

Labour Day 2019: 1 मई को इसलिए मनाया जाता है मजदूर दिवस, करीबियों को भेजें ये मैसेज और कहें Happy Labour Day

International Worker's Day: कामकाजी लोगों के लिए इतने खास दिन की बधाई देना तो बनता है. यहां देखिए मजदूर दिवस के खास मैसेजेस

Labour Day 2019: 1 मई को इसलिए मनाया जाता है मजदूर दिवस, करीबियों को भेजें ये मैसेज और कहें Happy Labour Day
labour day (लेबर डे)
नई दिल्ली:

International Worker's Day: पूरे विश्व में 1 मई (May Day) को मजदूर दिवस (Labour Day) मनाया जाता है. यह दिन कामकाजी लोगों के सम्मान में मनाया जाता है. भारत में इसकी शुरुआत लेबर किसान पार्टी ऑफ हिंदुस्तान ने 1 मई 1923 को चेन्नई (मद्रास) से की थी. वहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजदूर दिवस 1 मई 1886 से ही मनाया जाने लगा था. मकसद था मजदूरों के दिन के काम के घंटों को कम करवाना. दरअसल, उस वक्त मजदूरों से 10 से 15 घंटे काम करवाया जाता था. अमेरिका में कई संघों की हड़ताल और जान गवाने के बाद काम के घंटों को 8 घंटे किया गया.

तो कामकाजी लोगों के लिए इतने खास दिन की बधाई देना तो बनता है. यहां देखिए मजदूर दिवस के खास मैसेजेस (Labour Day Messages). 

किसी को क्‍या बताएं कि कितने मजबूर हैं हम, 
बस इतना समझ लीजिए कि मज़दूर हैं हम !! 
मज़दूर दिवस की शुभकामनाएं !!!

tbok2up

अमीरी में अक्सर अमीर अपने सुकून को खोता है,
मज़दूर खा के सूखी रोटी बड़े आराम से सोता है !!
मज़दूर दिवस की शुभकामनाएं !!!

08ot52kg

मज़दूर ऊंचाई की नींव है,
गहराई में है पर अन्धकार में क्‍यों,
उसे तुच्छ ना समझना, वो देश का गुरूर है !!!
Happy Labor Day

irof6o7

Happy Labor Day

हाथों में लाठी है,
मजबूत उसकी कद-काठी है,
हर बाधा वो कर देता है दूर,
दुनिया उसे कहती है मज़दूर !!! 
मज़दूर दिवस की शुभकामनाएं

f4bcggg

अगर इस जहां में मज़दूर का न नामों-निशां होता,
फिर न होता हवा महल और न ही ताज महल होता !!!
मज़दूर दिवस की शुभकामनाएं

991koae8

लोगों ने आराम किया और छुट्टी पूरी की,
1 मई को भी मज़दूरों ने मज़दूरी की !!!
मज़दूर दिवस की शुभकामनाएं

iv4acmoo

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
खाट ऐसी कि एकसाथ आराम से बैठ सकते हैं 100 लोग, लंबाई-चौड़ाई देख रह जाएंगे दंग, बनाया अनोखा रिकॉर्ड
Labour Day 2019: 1 मई को इसलिए मनाया जाता है मजदूर दिवस, करीबियों को भेजें ये मैसेज और कहें Happy Labour Day
एक पैर पर किया ऐसा जबरदस्त डांस कि देखने वाले रह गए दंग, चेहरे की मुस्कान देख हर कोई हुआ इंप्रेस
Next Article
एक पैर पर किया ऐसा जबरदस्त डांस कि देखने वाले रह गए दंग, चेहरे की मुस्कान देख हर कोई हुआ इंप्रेस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com