विज्ञापन
This Article is From May 01, 2020

Labour Day 2020: Facebook और Whats App पर लगाएं मजदूर दिवस के ये स्टेटस

Happy May Day 2020: अगर आप भी वर्किंग हैं तो आपको भी अंतरराष्‍ट्रीय मजदूर दिवस के ये स्टेटस बहुत पसंद आएंगे. बता दें, लेबर डे की शुरुआत काम के घंटों को 15 घंटे से 8 घंटे करवाने के लिए हुई थी.

Labour Day 2020: Facebook और Whats App पर लगाएं मजदूर दिवस के ये स्टेटस
International Labor Day 2020: फेसबुक, व्हॉट्सएप पर भेजें ये स्टेट्स
नई दिल्ली:

May Day 2020: हर साल 1 मई (1 May) को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जाता है. ये दिन काम करने वालों के सम्मान का दिन होता है. इस दिन कई ऑफिसों की छुट्टी भी रहती है तो वहीं कई जगह पर पार्टी और मीठे के साथ वर्कर्स डे मनाया जाता है. अगर आप भी वर्किंग हैं तो आपको भी अंतरराष्‍ट्रीय मजदूर दिवस के ये स्टेटस बहुत पसंद आएंगे. बता दें, लेबर डे की शुरुआत काम के घंटों को 15 घंटे से 8 घंटे करवाने के लिए हुई थी. 

बता दें, पहले कर्मचारियों से दिन में कुल 10 से 15 घंटे काम करवाया जाता था लेकिन बाद में अमेरिका से लेकर भारत तक में मौजूद कई मजदूर संगठनों ने आंदोलन कर काम के घंटों को कम करवाया था. तो इस लेबर डे आप भी अपने व्हॉट्सएप और फेसबुक पर ये स्टेटस लगाइए.

- याद रखें कि श्रम का मतलब कड़ी मेहनत होता है लेकिन अपने अधिकारों से वंचित होने की कीमत पर नहीं. 
मजदूर दिवस की शुभकामनाएं 

- श्रम वह सीढ़ी है जिसके माध्यम से मानवीय गरिमा और रचनात्मक उत्कृष्टता व्यक्त की जाती है.
मजदूर दिवस की शुभकामनाएं 

- अमीरी में अक्सर अमीर अपने सुकून को खोता है,
मजदूर खा के सूखी रोटी बड़े आराम से सोता है !!
मज़दूर दिवस की शुभकामनाएं

- परेशानियां बढ़ जाए तो इंसान मजबूर होता है 
श्रम करने वाला हर व्यक्ति मजदूर होता है 
मजदूर दिवस की शुभकामनाएं 

- मैं मजदूर हूं मजबूर नहीं 
यह कहने में मुझे शर्म नहीं 
अपने पसीने की खाता हूं 
मैं मिटटी को सोना बनाता हूं 
-मजदूर दिवस की शुभकामनाएं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया शरीर के किस हिस्से के बालों को किस तरह हटाना चाहिए, यहां जानिए सही तरीका
Labour Day 2020: Facebook और Whats App पर लगाएं मजदूर दिवस के ये स्टेटस
स्कैल्प पर फंगल इंफेक्शन से जम गया है डैंड्रफ तो यह तरीका आएगा काम, सिर की हो जाएगी अच्छी सफाई
Next Article
स्कैल्प पर फंगल इंफेक्शन से जम गया है डैंड्रफ तो यह तरीका आएगा काम, सिर की हो जाएगी अच्छी सफाई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com