International Labour Day 2024: मजदूर ना हों तो राष्ट्र का निर्माण नहीं हो सकता है. इन्हीं मजदूरों के कार्य और कठिन परिश्रम का सम्मान करने के लिए हर साल 1 मई के दिन अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जाता है. इस दिन का मकसद मजदूरों को अपने अधिकारों से अवगत कराना और उनमें जागरूकता लाना भी है. मजदूर दिवस को नैशनल हॉलिडे घोषित किया गया है. साल 1886 में यूनाइटेड स्टेट्स से इस दिन को मनाने की शुरूआत हुई थी. मजदूरों ने आठ घंटे की शिफ्ट के लिए हड़ताल की थी और अपने हक की मांग की थी. यहां मजदूर दिवस के कुछ ऐसे ही संदेश (Wishes) दिए गए हैं जो आज के दिन सभी से साझा किए जा सकते हैं.
बढ़े हुए यूरिक एसिड को कम करती हैं खानपान की ये 5 चीजें, गाउट की दिक्कत से भी मिलता है छुटकारा
मजदूर दिवस के संदेश | Labour Day Wishes
दुनिया की हर इमारत श्रमिकों के पसीने से बनी है
आज का दिन उनके नाम.
उनकी गैर-मौजूदगी में मंजिल हमेशा दूर है,
जो आपके ख्वाबों को पूरा करता है वो मजदूर है.
अगर इस जहान में मजदूर का न होता
तो फिर न बनता हवा महल और न होता ताज महल!
परेशानियां बढ़ जाए,
तो इंसान मजबूर होता है,
श्रम करने वाला हर व्यक्ति मजदूर होता है!
मेहनत एक मात्र प्रार्थना है,
जिसका फल एक ना एक दिन
प्रकृति जरुर देती है.
हाथों में लाठी है
मजबूत उसकी कद-काठी है
हर बाधा वो कर देता है दूर
दुनिया उसे कहती है मजदूर.
किसी को क्या बताए कि कितने मजबूर हैं हम,
बस इतना समझ लीजिए कि मजदूर हैं हम.
जिन लोगो को अपने परिश्रम पर विश्वास होता है
वे लोग कभी किसी भी परिस्थिति में हार नहीं मानते हैं.
इस शहर में मजदूर जैसा दर-बदर कोई नहीं,
जिसने बनाएं सबके घर
उसका कोई पक्का घर नहीं.
जिनकी मंजिल रहती हमेशा दूर है,
जिनके सपने रहते हमेशा चूर-चूर है,
वो और कोई नहीं साहब
लोगों के शौक पूरे करने वाला एक मजदूर है.
नींद आएगी भला कैसे उसे शाम के बाद ,
रोटियां भी न मयस्सर हों जिसे काम के बाद.
ऑफिस में बैठे-बैठे आता है आलस तो ये 6 स्नैक्स खा सकते हैं आप, बढ़ने लगेगी प्रोडक्टिविटी
एक दिन में 28 गानों की रिकोर्डिंग कर इस सिंगर ने बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड | Bollywood Gold
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं