विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2017

कोलकाता के इस आदमी ने किया कमाल, बिना HORN 18 साल दौड़ाई गाड़ी

दास ने अपने वाहन पर गर्व से लिखवा रखा है, "हॉर्न एक अवधारणा है. मैं आपके दिल का ध्यान रखता हूं."

कोलकाता के इस आदमी ने किया कमाल, बिना HORN 18 साल दौड़ाई गाड़ी
एक चालक 18 साल से हॉर्न नहीं बजाता
नई दिल्ली: देश के पूर्वी महानगर में भीड़ भाड़ वाली सड़कों पर हार्न बजाते वाहन एक शांत क्रांति की ओर इशारा कर रहे हैं. इस बीच दीपक दास नाम का एक चालक ऐसा भी है जो पिछले 18 सालों से बिना हार्न बजाए सड़कों पर मोटरवाहन चला रहा है. दास के नो-हांकिंग की पुष्टि होने के बाद उसे मानुष मेले के दूसरे संस्करण में मानुष सम्मान से नवाजा गया है. लोकप्रिय संगीतकार भी दास की नो-हार्न नीति से प्रभावित हुए. 

Merry Christmas 2017: इस क्रिसमस दोस्तों को भेजें ये 10 लेटेस्ट मैसेज

दास ने बताया, "यह समय, गति और रफ्तार का मिश्रण है. अगर आप इन तीनों का सही तरीके से इस्तेमाल करेंगे तो आपको हार्न बजाने की जरूरत नहीं होगी. बिना हार्न बजाए आप असल में ध्यान केंद्रित कर और सुरक्षित तरीके से गाड़ी चला सकते हैं. कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं शहर में या राज्य में कहीं भी गाड़ी चला रहा हूं."

प्रेग्‍नेंसी के दौरान सेक्‍स: जानिए क्‍या है सच्‍चाई और क्‍या है झूठ?

51 वर्षीय दास की जिंदगी में एक अहम मोड़ 18 साल पहले उस वक्त आया जब वह बैठकर मशहूर बांग्ला कवि जीवनानंद दास द्वारा रचित प्रकृति में शांति का जश्न मनाने की कविता पढ़ रहे थे. 

विराट-अनुष्का के डांस से रोमांस तक, देखें शादी की पूरी VIDEO एल्बम

उन्होंने कहा, "मैं दक्षिण कोलकाता के बहुत ही शांत इलाके में हरियाली और पक्षी की आवाजों से घिरा हुआ था. जिबनानंद की कविता शांति, चुप्पी और प्रकृति से घिरे होने के बारे में बताती है.और जब मैं कविता की धुन में खोया हुआ था, अचानक वहां हार्नो की आवाजें मेरे कानों में आने लगीं. इसने मेरे दिवास्वपन को तोड़ दिया."

उन्होंने कहा, "मेरे पड़ोस में एक स्कूल था जो बंद होने वाला था और वहां कारें और बसें बच्चों को ले जाने के लिए आवेश में हॉर्न बजा रहे थे. तब मुझे अहसास हुआ कि मुझे कुछ करना चाहिए."

उसके बाद उन्होंने कभी मुड़कर नहीं देखा. 

दास ने अपने वाहन पर गर्व से लिखवा रखा है, "हॉर्न एक अवधारणा है. मैं आपके दिल का ध्यान रखता हूं."

उन्हें आशा है कि एक दिन कोलकाता हॉर्न-मुक्त हो जाएगा. 

देखें वीडियो - स्कोडा ने लॉन्च की एसयूवी KODIAQ
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com