विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2023

मेकअप के इस नए चलन को देख आपका भी भेजा हो जाएगा फ्राई, लड़की और रोबोट में फर्क कर पाना है मुश्किल

टिक टॉक की दुनिया में जबरदस्त हिट हो रहा है. इस मेकअप के जरिए सोशल मीडिया इंफ्लूएंजर्स खुद रोबोट जैसा दिखने के लिए अजीबोगरीब मेकअप कर रही हैं.

मेकअप के इस नए चलन को देख आपका भी भेजा हो जाएगा फ्राई, लड़की और रोबोट में फर्क कर पाना है मुश्किल
ये कैसा मेकअप, आप भी हो जाएंगे कंफ्यूज.

सोशल मीडिया के दौर में अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का ट्रेंड भी जोरों पर है. एआई को यूज करने के लिए यूजर्स बेताब हैं. इस बीच एक नया ट्रेंड और चल पड़ा है, जो युवतियों के मेकअप से जुड़ा हुआ है. अब आप जरूर ये सोच सकते हैं कि, मेकअप का और एआई का क्या कनेक्शन है. इसे जानना है तो आपको अनकैनी वैली मेकअप को समझना पड़ेगा, जो टिक टॉक की दुनिया में जबरदस्त हिट हो रहा है. इस मेकअप के जरिए सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स खुद रोबोट जैसा दिखने के लिए अजीबोगरीब मेकअप कर रही हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

जानें कैसे हुई शुरुआत

न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, टिकटॉकर जारा ने अनकैनी वैली मेकअप के हैशटैग के साथ अपना एक वीडियो अपलोड किया. ये वीडियो देखते ही देखते इतना हिट हुआ कि कुछ ही देर में 41.5 मिलियन व्यूज पार कर चुका था. इस वीडियो में जारा किसी वीडियो गेम के साथ लिप सिंक करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में जारा का मेकअप बहुत अजीब नजर आता है. उनकी आंखें बड़ी-बड़ी लेकिन पलकें छोटी नजर आती हैं. आइब्रोज भी ज्यादा कर्व और पीछे की ओर दिखती हैं. इसके अलावा उनका चेहरा ऐसा नजर आता है, जैसे वो प्लास्टिक की बनी हुई है. इसी मेकअप को जारा ने हैशटेग अनकैनी वैली मेकअप लिख कर वीडियो अपलोड किया.

क्या है अनकैनी वैली मेकअप

इस मेकअप को करने के लिए सोशल मीडिया इंफ्लुएंजर्स अपने चेहरे पर फाउंडेशन की बहुत थिक लेयर लगाते हैं. उसके बाद चेहरे पर आइब्रोज अपने अनुसार बनाते हैं. आंखों का मेकअप भी ऐसा करते हैं कि, उनका शेप अलग दिखे और आइब्रो भी अलग-अलग तरह से बनाते हैं. ये पूरी कोशिश इसलिए की जाती है कि चेहरा नेचुरल दिखने की जगह किसी एआई रोबोट की तरह नजर आए या फिर किसी डॉल या कोई और अननेचुरल चीज जैसा दिखे. ये ट्रेंड धीरे-धीरे जोर पकड़ रहा है. कुछ अलग करने की ख्वाहिश में लोग इस ट्रेंड का हिस्सा बनते जा रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com