Makeup Trends: बदलते समय के साथ-साथ फैशन और ब्यूटी इंडस्ट्रीज में बहुत बदलाव आते है और समय के साथ नए ट्रेंड भी आते हैं. 2026 में शीशे के सामने परफेक्ट दिखने के वो पुराने नियम अब बीते दिनों की बात हो जाएंगे, क्योंकि होंठों पर लिपस्टिक थोड़ी मोटी या आंखों पर आईलाइनर थोड़ा गहरा होने पर अब कोई नाराज नहीं होगा, बल्कि ये साल का सबसे बड़ा फैशन स्टेटमेंट होगा. चलिए आपको बताते हैं 2026 के मेकअप ट्रेंड्स, जहां स्पेस फिल्मों की याद दिलाने वाले 'फ्यूचरिस्टिक' लुक्स और नेचुरल दिखने वाली त्वचा का संगम देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें;- रात में मोजे पहनकर सोने से क्या होता है? ब्लड सर्कुलेशन होगा अच्छा, पैरों की जकड़न भी होगी दूर, योग एक्सपर्ट से जानिए कैसे
मैनक्विन स्किन
दुनिया अत्यधिक चमक या चमक की कमी से दूर होकर 'मैनक्विन स्किन' नामक एक नए दृष्टिकोण की ओर बढ़ रही है. यह त्वचा को सॉफ्ट-फोकस फिनिश देता है. यह त्वचा की नेचुरल बनावट को छिपाए बिना चेहरे को एक खास रूप देता है.
होंठों का मेकअप
सटीक रेखाएं बनाने और गहरे रंगों का इस्तेमाल करने की पुरानी विधि के बजाय, यह होठों पर लिपस्टिक लगाने का एक धुंधला/स्मज्ड तरीका है. फैशन की दुनिया में इसे 'मेकआउट लिप्स' कहा जाता है. इससे होठों को अधिक प्राकृतिक और आकर्षक लुक मिलता है.
बोल्ड और स्ट्रक्चर्ड आईलाइनर2026 का ट्रेंड आंखों पर जोर देना है. आंखों के अंदरूनी कोनों में बोल्ड आईलाइनर और नई-नई शेड चलन में रहेंगी. यह पुराने 'ग्रंज' स्टाइल का आधुनिक रूप है.
Y3K फैशनहमने 2000 का फैशन तो देख लिया है, लेकिन 2026 में यह Y3K नामक भविष्य के बदलावों के साथ आ रहा है. क्रोम फिनिश वाले आईशैडो, मेटैलिक ग्लिटर और फ्रॉस्टेड लिप्स इसका हिस्सा हैं.
मोनोक्रोम मैजिकइसमें आंखों, गालों और होंठों पर एक ही रंग के अलग-अलग शेड्स का इस्तेमाल किया जाता है. उदाहरण के लिए, ब्लश, लिपस्टिक और आईशैडो में एक ही गुलाबी रंग का इस्तेमाल करने से लुक में एक खास संतुलन आता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं