विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2022

फन फैलाए घर में बैठा था किंग कोबरा, जैसे ही पकड़ने चला शख्स, ज़ोर से लगा लहराने और फिर हुआ कुछ ऐसा

किंग कोबरा का नया वीडियो (King Cobra New Video) सामने आया है, जिसमें किंग कोबरा एक घर में घुसकर बैठा है. कोबरा घर के बीचोबीच फन फैलाए बैठा है और एक शख्स उसको पकड़ने की कोशिश कर रहा है.

फन फैलाए घर में बैठा था किंग कोबरा, जैसे ही पकड़ने चला शख्स, ज़ोर से लगा लहराने और फिर हुआ कुछ ऐसा
फन फैलाए घर में बैठा था किंग कोबरा

सोशल मीडिया पर आए दिन सांपों के खतरनाक वीडियो (Snake Dangerous Video) वायरल होते रहते हैं. जिनमें खासतौर पर सबसे खतरनाक सांप यानि किंग कोबरा के वीडियो (King Cobra Video) काफी ज्यादा वायरल होते हैं. आमतौर पर लोग इनका नाम सुनकर ही सहम जाते हैं, शायद यही वजह है कि लोग किंग कोबरा के वीडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं. इन दिनों किंग कोबरा का नया वीडियो (King Cobra New Video) सामने आया है, जिसमें किंग कोबरा एक घर में घुसकर बैठा है. कोबरा घर के बीचोबीच फन फैलाए बैठा है और एक शख्स उसको पकड़ने की कोशिश कर रहा है. लेकिन आगे वीडियो में जो हुआ वो देखकर आपके भी हाथ-पैर फूल जाएंगे.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक विशाल किंग कोबरा घर के आंगन में बीचोबीच बैठा है. किंग कोबरा देखकर ही काफी खतरनाक लग रहा है. वो जिस अंदाज़ में बैठा है, वो देखकर कोई भी डर जाएगा. किंग कोबरा के सामने ही एक शख्स हाथ एक प्लास्टिक का डिब्बा लिएउसे पकड़ने की कोशिश में लगा है. देखकर साफ पता तल रहा है कि शख्स उसे पकड़ते हुए डर भी रहा है. शख्स कुछ देर कोशिश करने के बाद कोबरा के फन को डब्बे में ढकने में कामयाब हो जाता है. आगे क्या हुआ ये वीडियो में नहीं दिखाया गया है.

देखें Video:

ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. और हर कोई इसे देखकर हैरान भी हो रहा है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर rasal_viper नाम के पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 3 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं. लोग वीडियो पर डेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. क्या आपने कभी किसी किंग कोबरा का ऐसा रेस्क्यू होते हुए देखा है ?

"ऐसी आशंका नहीं थी": अग्निपथ योजना पर हिंसक विरोध पर नौसेना प्रमुख

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com