विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2025

किंग कोबरा की ऐसी लड़ाई देख चौंक जाएंगे आप, एक-दूसरे पर फन से किए खतरनाक वार, आखिर में जो हुआ, यकीन नहीं होगा

वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो किंग कोबरा एक-दूसरे के आमने-सामने बैठे हैं. अचानक दोनों में से एक, दूसरे पर अपने फन से वार करता है और दोनों भिड़ जाते हैं.

किंग कोबरा की ऐसी लड़ाई देख चौंक जाएंगे आप, एक-दूसरे पर फन से किए खतरनाक वार, आखिर में जो हुआ, यकीन नहीं होगा
किंग कोबरा की ऐसी लड़ाई देख चौंक जाएंगे आप

किंग कोबरा बेहद खतरनाक सांप होता है और इस बात से हम सभी परिचित हैं. किंग कोबरा का नाम सुनते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. किंग कोबरा को इंसानों पर अटैक करते हुए तो आपने सुना ही होगा लेकिन क्या आपने ऐसे दो खतरनाक सांपों के बीच लड़ाई देखी है कभी? अगर नहीं देखी तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को जरूर देखिए. क्योंकि इस वीडियो में दो किंग कोबरा एक दूसरे से आपस भिड़ रहे हैं और इनकी लड़ाई का पूरा वीडियो आपको चौंका देगा.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो किंग कोबरा एक-दूसरे के आमने-सामने बैठे हैं. अचानक दोनों में एक दूसरे पर अपने फन से वार करता है और दोनों भिड़ जाते हैं. फन से वार करते ही वो कोबरा दूसरे को पटक देता है और उसको अपने शरीर से लपेट लेता है. कुछ देर दोनों लड़ते हैं और फिर अचानक दोनों एक दूसरे से अलग होकर अलग-अलग दिशाओं में तेजी से चले जाते हैं. लड़ाई की शुरुआत में ऐसा लगता है कि दोनों एक-दूसरे की जान लेकर ही मानेंगे लेकिन लड़ाई का अंत तो सभी को चौंका देता है.

देखें Video:

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @sarpmitra_neerajprajapat नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 34 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 10 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- पति-पत्नी की लड़ाई. दूसरे यूजर ने लिखा- सबसे खतरनाक किस. तीसरे यूजर ने लिखा- ये लड़ाई नहीं ये प्यार है. वैसे इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com