विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2021

बच्चे ने जानकर दरवाजे में फंसा लिया अपना पैर और करने लगा रोने की एक्टिंग, IPS ने दिया मजेदार रिएक्शन - देखें Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. बच्चे ने जानकर दरवाजे में अपना पैर फंसा (Kid Stuck His Foot In The Door) लिया और रोने की एक्टिंग करने लगा. अटेंशन पाने के लिए बच्चे ने पैर दरवाजे में फंसाया था.

बच्चे ने जानकर दरवाजे में फंसा लिया अपना पैर और करने लगा रोने की एक्टिंग, IPS ने दिया मजेदार रिएक्शन - देखें Video
बच्चे ने जानकर दरवाजे में फंसा लिया अपना पैर और करने लगा रोने की एक्टिंग - देखें Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो को देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी. बच्चे ने जानकर दरवाजे में अपना पैर फंसा (Kid Stuck His Foot In The Door) लिया और रोने की एक्टिंग करने लगा. अटेंशन पाने के लिए बच्चे ने पैर दरवाजे में फंसाया था. इस वीडियो को देखकर आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा (IPS Officer Dipanshu Kabra) भी हैरान रह गए. उन्होंने भी मजेदार रिएक्शन दिया है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा धीरे से अपना पैर दरवाज में फंसा लेता है और जोर-जोर से रोने लगता है. ऐसा लग रहा है कि बंद होते समय दरवाजा में उसका पैर फंस गया था. लेकिन हकीकत यह है कि उसने अपना पैर जानकर फंसाया था. 

आईपीएस ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'पैदाइशी बैकबैंचर'

देखें Video:

इस वीडियो को उन्होंने 13 मार्च को शेयर किया था, जिसके अब तक 7 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं, साथ ही 800 से ज्यादा लाइक्स और 80 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों को यह वीडियो काफी मजेदार लग रहा है. कमेंट सेक्शन में लोगों ने मजेदार रिएक्शन्स दिए हैं...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: