
सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो को देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी. बच्चे ने जानकर दरवाजे में अपना पैर फंसा (Kid Stuck His Foot In The Door) लिया और रोने की एक्टिंग करने लगा. अटेंशन पाने के लिए बच्चे ने पैर दरवाजे में फंसाया था. इस वीडियो को देखकर आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा (IPS Officer Dipanshu Kabra) भी हैरान रह गए. उन्होंने भी मजेदार रिएक्शन दिया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा धीरे से अपना पैर दरवाज में फंसा लेता है और जोर-जोर से रोने लगता है. ऐसा लग रहा है कि बंद होते समय दरवाजा में उसका पैर फंस गया था. लेकिन हकीकत यह है कि उसने अपना पैर जानकर फंसाया था.
आईपीएस ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'पैदाइशी बैकबैंचर'
देखें Video:
Born Backbencher pic.twitter.com/nHw5p2T26L
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) March 13, 2021
इस वीडियो को उन्होंने 13 मार्च को शेयर किया था, जिसके अब तक 7 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं, साथ ही 800 से ज्यादा लाइक्स और 80 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों को यह वीडियो काफी मजेदार लग रहा है. कमेंट सेक्शन में लोगों ने मजेदार रिएक्शन्स दिए हैं...
— Niraj Dhuper (@Nirajdhuper2006) March 13, 2021
Kamaal ka bacha h
— Tanushrimishra (@Tanushrimishra3) March 13, 2021
21th century wala bchpan sir tallent #childhoodmemories
— Dayalveersingh (@Dayalveersingh6) March 13, 2021
Bahut hosiyar hai sir ye #baccha
— Lucky Yadav (@LuckyYa58238004) March 13, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं