
छोटी बच्ची ने Cute अंदाज में पापा से कहा, इंतजार करिए तो मैं बनाकर दूंगी अच्छी कॉफी
सोशल मीडिया पर अक्सर बच्चों के बहुत से वीडियोज वायरल होते रहते हैं. जिनमें से कुछ हमें इमोशनल कर देते हैं और कुछ वीडियोज हमें हैरान कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी बच्ची बेहद प्यारे अंदाज़ में अपनी पापा से कहती है कि आप इंतजार करिए तो मैं आपको अच्छी सी कॉफी बनाकर दे सकती हूं. इस वीडियो में बच्ची का क्यूट अंदाज लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.
यह भी पढ़ें
अपनी सुपर क्यूट फैमिली के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं सनी लियोनी, पिंक को-आर्ड सेट में दिखा स्टनिंग लुक
रेस्टोरेंट में आकर बैठे थे कुछ बेघर बच्चे, देखते ही डांटकर भगाने लगा वेटर, वायरल Video ने मचाया हंगामा
छोटे बच्चे को क्लास में आने लगी नींद, तो बगल में बैठे दोस्त ने किया कुछ ऐसा, Video देख आप भी कहेंगे So Cute
टिकटॉक पर शेयर किए गए इस वीडियो को ऑनलाइन फूड कल्चर मैगजीन फर्स्ट वी फीस्ट ने अपने फेसबुक पेज और अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.
देखें Video:
क्लिप के साथ शेयर किए गए कैप्शन में लिखा है, '' आप क्या करें, इसके लिए इंतजार करें? पहले मुझे अपने बिस्किट खत्म करने हैं.'' पोस्ट के शेयर किए जाने के बाद से अबतक इसपर हजारों रिएक्शन और सैक्ड़ों कमेंट्स आ चुके हैं.