विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2017

भारत में बना 'एसी जैकेट', रिमोट से घटाएं-बढ़ाएं तापमान

भारत में बना 'एसी जैकेट',  रिमोट से घटाएं-बढ़ाएं तापमान
नवादा: स्टाइलिश और टेक्नोलॉजी से लैस कपड़े आमतौर पर विदेशी कंपनियां ही लांच करती हैं, लेकिन पहली बार पूर्ण स्वदेशी खादी भंडार ने एक ऐसा जैकेट लांच किया है जिसमें तापमान घटाने-बढ़ाने की सुविधा है. केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने अपने ट्वीटर पेज से खादी भंडार के बनाए इस जैकेट को ट्वीट किया है. यह जैकेट बिहार के नवादा स्थित खानवा के खादी भंडार में इसे तैयार किया गया है. मालूम हो कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह इसी सीट से लोकसभा में सांसद हैं.

इस टेक्नॉलॉजी की वजह से ठंडा-गर्म होता है जैकेट

इस खादी के जैकेट में क्लाइमेट गियर लगा है. टेक्नोलॉजी में कपड़े का तापमान घटाने-बढ़ाने की सुविधा होती है. इसके लिए इस जैकेट में एक रिमोट लगा होता है. रिमोट जेब में रखा होता है. पहनने वाले को अगर कभी गर्मी का अहसास हो तो वह जेब में हाथ डालकर रिमोट से जैकेट का तापमान घटा सकता है. ठीक उसी तरह सर्दी में रिमोट की मदद से जैकेट का तापमान बढ़ाया जा सकता है. हालांकि खादी भंडार की ओर से अभी तक इस जैकेट की कीमत नहीं बताई गई है.

यह जैकेट पूरी तरीके से मेक इन इंडिया है. इस जैकेट में लगे क्लामेट गियर टेक्नोलॉजी का इजाद एमआईटी के छात्र क्रांति ने किया है.
 

मालूम हो कि केंद्र में बीजेपी की सरकार लगातार दावा करती रही है कि वह खादी की बिक्री बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'मन की बात' कार्यक्रम में देश के लोगों से खादी का प्रयोग करने की अपील कर चुके हैं. हालांकि पिछले दिनों खादी भंडार के कैलेंडर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जगह पीएम मोदी की तस्वीर छपने को लेकर विवाद भी हो गया था. विपक्षी पार्टियों के अलावा खादी ग्रामोद्योग के कई केंद्रों ने भी इसका विरोध किया था.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Khadi Gram Udyog, Climate Gear Jacket, Khadi Jacket, Giriraj Singh, गिरिराज सिंह, खादी जैकेट, क्लाइमेट गियर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com