नवादा:
स्टाइलिश और टेक्नोलॉजी से लैस कपड़े आमतौर पर विदेशी कंपनियां ही लांच करती हैं, लेकिन पहली बार पूर्ण स्वदेशी खादी भंडार ने एक ऐसा जैकेट लांच किया है जिसमें तापमान घटाने-बढ़ाने की सुविधा है. केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने अपने ट्वीटर पेज से खादी भंडार के बनाए इस जैकेट को ट्वीट किया है. यह जैकेट बिहार के नवादा स्थित खानवा के खादी भंडार में इसे तैयार किया गया है. मालूम हो कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह इसी सीट से लोकसभा में सांसद हैं.
इस टेक्नॉलॉजी की वजह से ठंडा-गर्म होता है जैकेट
इस खादी के जैकेट में क्लाइमेट गियर लगा है. टेक्नोलॉजी में कपड़े का तापमान घटाने-बढ़ाने की सुविधा होती है. इसके लिए इस जैकेट में एक रिमोट लगा होता है. रिमोट जेब में रखा होता है. पहनने वाले को अगर कभी गर्मी का अहसास हो तो वह जेब में हाथ डालकर रिमोट से जैकेट का तापमान घटा सकता है. ठीक उसी तरह सर्दी में रिमोट की मदद से जैकेट का तापमान बढ़ाया जा सकता है. हालांकि खादी भंडार की ओर से अभी तक इस जैकेट की कीमत नहीं बताई गई है.
यह जैकेट पूरी तरीके से मेक इन इंडिया है. इस जैकेट में लगे क्लामेट गियर टेक्नोलॉजी का इजाद एमआईटी के छात्र क्रांति ने किया है.
मालूम हो कि केंद्र में बीजेपी की सरकार लगातार दावा करती रही है कि वह खादी की बिक्री बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'मन की बात' कार्यक्रम में देश के लोगों से खादी का प्रयोग करने की अपील कर चुके हैं. हालांकि पिछले दिनों खादी भंडार के कैलेंडर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जगह पीएम मोदी की तस्वीर छपने को लेकर विवाद भी हो गया था. विपक्षी पार्टियों के अलावा खादी ग्रामोद्योग के कई केंद्रों ने भी इसका विरोध किया था.
इस टेक्नॉलॉजी की वजह से ठंडा-गर्म होता है जैकेट
इस खादी के जैकेट में क्लाइमेट गियर लगा है. टेक्नोलॉजी में कपड़े का तापमान घटाने-बढ़ाने की सुविधा होती है. इसके लिए इस जैकेट में एक रिमोट लगा होता है. रिमोट जेब में रखा होता है. पहनने वाले को अगर कभी गर्मी का अहसास हो तो वह जेब में हाथ डालकर रिमोट से जैकेट का तापमान घटा सकता है. ठीक उसी तरह सर्दी में रिमोट की मदद से जैकेट का तापमान बढ़ाया जा सकता है. हालांकि खादी भंडार की ओर से अभी तक इस जैकेट की कीमत नहीं बताई गई है.
यह जैकेट पूरी तरीके से मेक इन इंडिया है. इस जैकेट में लगे क्लामेट गियर टेक्नोलॉजी का इजाद एमआईटी के छात्र क्रांति ने किया है.
खानवा,नवादा के खादी से तैयार जैकेट ..इसमें क्लाइमेट गियर लगा है ,ये ठंड में गर्म और गर्म में ठंड करता है ।
— Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) February 12, 2017
Plz watch & RT@narendramodi pic.twitter.com/v5GhzsxllI
मालूम हो कि केंद्र में बीजेपी की सरकार लगातार दावा करती रही है कि वह खादी की बिक्री बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'मन की बात' कार्यक्रम में देश के लोगों से खादी का प्रयोग करने की अपील कर चुके हैं. हालांकि पिछले दिनों खादी भंडार के कैलेंडर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जगह पीएम मोदी की तस्वीर छपने को लेकर विवाद भी हो गया था. विपक्षी पार्टियों के अलावा खादी ग्रामोद्योग के कई केंद्रों ने भी इसका विरोध किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Khadi Gram Udyog, Climate Gear Jacket, Khadi Jacket, Giriraj Singh, गिरिराज सिंह, खादी जैकेट, क्लाइमेट गियर