केरल से ऐसी खबर आई जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. 3 साल के पोमेरियन डॉगी को थिरुवनंतपुरम के छकई के वर्ल्ड मार्केट में घूमते देखा गया. इस डॉगी को 'प्यूपिल फॉर एनिमल' की स्वयंसेवक शमीम फारूखी ने देखा. डॉगी के कॉलर में एक चिट्ठी लटकी हुई थी, जिसको पढ़कर वो हैरान रह गईं.
धूमधाम से रचाई गई Gay Marriage, मेहंदी से लेकर हल्दी तक... खूबसूरत तस्वीरें हो रही हैं वायरल
चिट्ठी में लिखा था- 'ये बहुत अच्छा डॉग है. इसको ज्यादा खाने की जरूरत नहीं होती. कभी बीमार नहीं पड़ी. पांच दिन में इसे निलाहाया जाता है. इसने किसी को नहीं काटा है. इसे दूध, बिस्किट और अंडे दिए जाते हैं. अब हमने इसे निकाल दिया है क्योंकि इसके पड़ोस के कुत्ते से अवैध संबंध थे.'
पानी की प्लास्टिक बोतलों से रेलवे बना रही टी-शर्ट, खाली बोतल देने पर मिलेंगे 5 रुपये
शमीम ने फेसबुक पर तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा- 'कुत्ते अक्सर ऐसा करते हैं. अगर इस अजीबोगरी मालिक को डॉगी को ब्रीड नहीं करना तो नसबंदी नाम की भी चीज होती है. अगर वो डॉगी को वर्जिन देखना चाहता है तो घर में बंद करके रखे.'
पशु अधिकार कार्यकर्ता श्रीदेवी कार्ता ने फेसबुक पर लिखा- 'जिसने ये नोट लिखा मैं उनके घर के बच्चों के लिए चिंतित हूं, उसके बच्चों का क्या भाग्य होगा, अगर वे किसी के साथ संबंध बनाने की हिम्मत करेंगे तो ये उनके जीवन को खतरे में डाल देगा. अगर आपको कुत्तों के बीच कोई कानूनी संबंध दिखते हैं, तो आइए... हम कुंडली-मिलान के बाद आपके कुत्ते के लिए शादी की व्यवस्था करके और दहेज पर समझौता करके आपके 'अवैध संबंध के मुद्दे' को हल कर सकते हैं. इस प्रकार, आप मन की शांति पा सकते हैं.'
गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए 'स्पाइडरमैन' बना लड़का, बिल्डिंग पर चढ़ा तो लोगों ने समझा चोर और...
फिलहाल डॉगी शमीम के पास है. उन्होंने इस पालतू जानवर के लिए एक छोटा सा घर बनाया है. जहां वो रह रहा है. उम्मीद की जा सकती है कि वो ऐसे परिवार में जाए जहां लोग जानवरों से प्यार करते हों. उन्होंने साथ ही लिखा- 'उसके चेहरे पर एक उम्मीद दिखती है. उसको अभी भी ऐसा लगता है कि उसका मालिक उसको जरूर लेने आएगा.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं