तेंदुए (Leopard) और पॉर्कुपाइन (Porcupine) जानवर के बीच जंग हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है. जिसको खूब पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर रमेश पांडे ने शेयर किया है. उत्तर प्रदेश में एक तेंदुए और पॉर्कुपाइन के बीच जंग हुई. जहां पॉर्कुपाइन ने बड़े ही शातिर तरह से खुद को शिकार होने से बचा लिया. तेंदुआ पास आया तो पॉर्कुपाइन ने काटे चुभा दिए. जिससे तेंदुए झटपटा गया और वहां से निकल गया.
कतर्नियाघाट वाइल्डलाइफ सेंचुरी में इस वीडियो को फिल्माया गया, दोनों जानवरों को एक सुनसान सड़क पर देखा गया. तेंदुआ पॉर्कुपाइन (Porcupine) की ओर बढ़ता है, तो तेंदुए को डराने के लिए जानवर शरीर पर लगे काटों को फैलाता है, जिससे तेंदुए को काटे लग जाते हैं और वो झटपटाकर निकल जाता है.
पॉर्क्यूपाइन का शरीर कांटेनुमा होता है. अगर कोई उसका शिकार करने की कोशिश करता है तो वो कांटे उसके शरीर पर छोड़ देता है. जिससे शिकार करने वाला तड़प जाता है. इस बार भी यही हुआ. तेंदुआ जैसे ही पॉर्क्यूपाइन के करीब आया तो उसने कांटे चुभा दिए. उसके बाद जो हुआ, उसको देखकर आपको भी हंसी आ जाएगी.
देखें Video:
It is not easy for a young leopard to take panga with a smart porcupine. Very interesting video from Katerniaghat. #wildlife pic.twitter.com/xBide0za6d
— Ramesh Pandey IFS (@rameshpandeyifs) May 16, 2020
इस वीडियो को रमेश पांडे ने 16 मई को शेयर किया है, जिसके अब तक 44 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 3 हजार से ज्यादा लाइक्स और 500 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. ट्विटर पर लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
Right sir. Smart Leopard !!!
— Sitanshu Pandey IFS (@IfsSitanshu) May 16, 2020
I learnt in one of my visit to Wildlife sanctuary that porcupine quills are designed to work themselves deeper and deeper into affected area of animal and can cause painful death.
Porcupine is very audacious as it is quite aware of his strengths.
— Ankit Kumar, IFS (@AnkitKumar_IFS) May 16, 2020
Even full-grown tigers are scared of them. Good to leave them alone as a bad injury can turn a big cat into a cattle-killer or even a man-eater.
— Sanaa (@sanaa_blue) May 16, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं