विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2022

फूल बेचने वाले कश्मीरी शख्स ने ऐसे बोला ‘पुष्पा राज’ का फेमस डायलॉग, लोग बोले- इसमें ज्यादा फायर है - देखें Video

नम्रता, एक ट्विटर यूजर, जो अक्सर कश्मीर से तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती है, उन्होंने एक फूल-विक्रेता (Flower Seller) की एक छोटी क्लिप शेयर की, जिसने पुष्पा से फ्लावर समझे क्या डायलॉग को बिल्कुल वैसे ही कॉपी किया है.

फूल बेचने वाले कश्मीरी शख्स ने ऐसे बोला ‘पुष्पा राज’ का फेमस डायलॉग, लोग बोले- इसमें ज्यादा फायर है - देखें Video
फूल बेचने वाले कश्मीरी शख्स ने ऐसे बोला ‘पुष्पा राज’ का फेमस डायलॉग

अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर पुष्पा: द राइज़ को रिलीज़ हुए लगभग 4 महीने हो चुके हैं लेकिन फिल्म के डायलॉग्स और गानों को लेकर फैंस का जुनून अभी तक खत्म नहीं हुआ है. जबकि हर रोज पुष्पा के नए ऑनलाइन वीडियो वायरल हो रहे हैं. अब कश्मीर में एक अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के फैन का वीडियो सामने आया है और हमें यकीन है कि आपको भी ये जरूर पसंद आएगा. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

नम्रता, एक ट्विटर यूजर, जो अक्सर कश्मीर से तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती है, उन्होंने एक फूल-विक्रेता (Flower Seller) की एक छोटी क्लिप शेयर की, जिसने पुष्पा से फ्लावर समझे क्या डायलॉग को बिल्कुल वैसे ही कॉपी किया है.

सुकुमार द्वारा निर्देशित फिल्म के एक खास सीन में, अल्लू अर्जुन के कैरेक्टर पुष्पराज कहते हैं, “पुष्पा नाम सुनके फ्लावर समझे क्या? फ्लावर नहीं, फायर है मैं, झुकेगा नहीं.”

देखें Video:

अब, इसी फ्लावर समझे क्या डायलॉग पर लोग हर रोज नए नए वीडियो बना रहे हैं और इसी लिस्ट में कश्मीर के इस फूल बेचने वाले का वीडियो भी शामिल हो गया है. डल झील की पृष्ठभूमि में, रंग-बिरंगे फूलों से भरे शिकारे पर, फूल-विक्रेता ने अल्लू अर्जुन के पुष्पा डायलॉग को रिक्रिएट किया है. इसके अलावा उसे वीडियो में आगे कुछ और भी मजेदार लाइनें बोलीं हैं.

सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों को ये वीडियो खूब पसंद भी आ रहा है.

यूपी के मंदिरों-मस्जिदों से उतारे जा रहे लाउडस्पीकर, पुलिस ने कार्रवाई को दी रफ्तार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com