एशिया की सबसे लंबी निर्माणाधीन टनल जोजिला सुरंग (Zojila Tunnel) देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण है. इसे बनाने के लिए कर्मचारी लगातार मेहनत कर रहे हैं. भारी बर्फ़बारी और भूस्खलन जैसे तमाम चुनौतियों के बावजूद सारे कर्मचारी पूरी लगन से इस मार्ग को बनाने में जुटे हुए हैं. देखा जाए बर्फबारी के कारण आमजन के आने पर प्रतिबंध लगा हुआ है, मगर सुरंग का कार्य अपने नियत समय पर चल रहा है. जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए ये प्रोजेक्ट बेहद ज़रूरी है.
सेना के लिए भी यह टनल बहुत ही उपयोगी होने वाला है. यह सुरंग करीब 14.15 किलोमीटर लंबी है. इस टनल के पूरा होने के बाद लोगों का काफी समय बचेगा. पहले लोगों को इस रास्ते से गुजरने पर करीब साढ़े तीन घंटे लगते थे, अब मात्र 15 मिनट में लोग अपनी यात्रा पूरी कर पाएंगे. पीएम मोदी का ये ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसे मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के पारखी विशेषज्ञ और मेहनतकश लोग बना रहे हैं.
यह सुरंग भारतीय सेना के लिए भी महत्वपूर्ण है. जैसे ही ये पूरा होगा, वैसे ही सेना आराम से कश्मीर घाटी से लद्दाख जा सकती है. इस टनल से श्रीनगर, द्रास, करगिल और लेह के इलाके जुड़े रहेंगे.
देखा जाए तो ये कर्मचारी बड़ी बहादुरी से टनल का काम कर रहे हैं. लाख परेशानियों के बावजूद ये डटे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं