Sabarimala पहुंचने के लिए तीर्थयात्रियों के साथ 480 किलोमीटर चला कुत्ता , वायरल हुआ VIDEO

सोशल मीडिया पर एक कुत्ते की कहानी काफी वायरल हो रही है. कुत्ते ने ऐसी मिसाल पेश की, जिसको पढ़कर आप भी हैरान रह जाएंगे. सबरीमाला पहुंचने के लिए वो अब तक 480 किलोमीटर की दूरी तय कर चुका है..

Sabarimala पहुंचने के लिए तीर्थयात्रियों के साथ 480 किलोमीटर चला कुत्ता , वायरल हुआ VIDEO

Sabarimala पहुंचने के लिए कुत्ता तीर्थयात्रियों के साथ चला 480 किलोमीटर.

सोशल मीडिया पर एक कुत्ते की कहानी काफी वायरल हो रही है. कुत्ते ने ऐसी मिसाल पेश की, जिसको पढ़कर आप भी हैरान रह जाएंगे. एक आवारा कुत्ता 13 अयप्पा भक्तों के साथ अब तक 480 किलोमीटर तक की पैदल यात्रा कर चुका है. 31 अक्टूबर को भक्तों ने आंध्र प्रदेश के तिरुमाला से पैदल यात्रा शुरू की थी.

बंगले में सो रहे थे जज साहब और सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर चोर काट ले गए चंदन के पेड़

कुत्ता तीर्थयात्रियों के साथ अब चिक्कमगलुरू जिले के कोट्टिघारा पहुंच गया है. एक तीर्थ यात्री ने कहा, "हमने पहले कुत्ते को नोटिस नहीं किया, हमने पैदल चलना जारी रखा. घंटों तक कुत्ता हमारे साथ चलता रहा तो हम हैरान रह गए. वो कई घंटे तक हमारे पीछे आते रहा. हम समझ गए कि वो हमारे साथ सबरीमाला जाना चाहता है. हम उसको भोजन खिला रहे हैं. हम हर साल तीर्थ यात्रा करने के लिए निकलते हैं, लेकिन इस बार ये नया अनुभव है. 

TikTok Video: पत्नी से पैसे छिपाने के लिए शख्स ने निकाली ऐसी तरकीब, टिकटॉक पर हुई वायरल

देखें VIDEO:

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को ट्विटर पर न्यूज एजेंसी एएनआई ने पोस्ट किया है, जिसके अब तक 17 हजार व्यूज हो चुके हैं और साथ ही 1 हजार से ज्यादा लाइक्स और 400 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं.