विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2022

गाय को बचाने के चक्कर में 4 जिंदगियों के लिए 'काल' बनी Ambulance, कमजोर दिल वाले न देखें Video

Horrific Karnataka Ambulance Crash:इमरजेंसी के समय एंबुलेंस इसलिए बुलाई जाती है, ताकि मरीज को सही समय पर अस्पताल पहुंचाकर उसकी जिंदगी बचाई जा सके, लेकिन कर्नाटक में हुए इस सड़क हादसे में गाय को बचाने के चक्कर में जान बचाने वाली एंबुलेंस ही काल बन गई. कमजोर दिल वाले न देखें वीडियो.

गाय को बचाने के चक्कर में फिसली तेज रफ्तार Ambulance, दिल दहला देगा Video

Speeding ambulance crashes at Shirur toll gate: इंटरनेट पर रोंगटे खड़े कर देना वाला एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जान बचाने वाली एंबुलेंस ही काल बन गई. यह दिल दहला देने वाला मामला कर्नाटक (Karnataka Accident Video) के उडुपी जिले का है, जहां एक जान बचाने के चक्कर में चार जिंदगियों को मौत की नींद सोना पड़ा. वीडियो देखने के बाद आपका दिल भी सहम उठेगा. कमजोर दिल वाले इस वीडियो को न ही देखें तो बेहतर है.

hso985qg

कर्नाटक के उडुपी में कुंडापुर के पास शिरूर टोल प्लाजा पर हुए इस हादसे के वीडियो को देखकर किसी के भी पैरों तले जमीन घिसक जाएगी. बताया जा रहा है कि लगातार हो रही बारिश के कारण सड़क गीली थी. इसी बीच सामने आई गाय को बचाने के चक्कर में एम्बुलेंस चालक ने ब्रेक लगाये, जिसके बाद बारिश के बाद सड़क पर फिसलन की वजह से तेज रफ्तार एम्बुलेंस संतुलन खोती हुई हादसे की शिकार हो गई. यह पूरी घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. इस हादसे में चार जिंदगियां 'काल के गाल' में समा गईं.

इमरजेंसी के समय एंबुलेंस इसलिए बुलाई जाती है, ताकि मरीज को सही समय पर अस्पताल पहुंचाकर उसकी जिंदगी बचाई जा सके, लेकिन कर्नाटक में हुए इस सड़क हादसे के बाद अब शायद कुछ लोगों को एंबुलेंस देखकर भी डर लगने लगा. दरअसल, बरसात के मौसम में अक्सर सड़क पर बारिश के पानी की वजह से गाड़ियों के फिसलने और दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा मंडराता ही रहता है. हाल ही में इंटरनेट पर एक बाइक सवार का वीडियो सामने आया था, जिसमें बाइक सवार बारिश से भीगी सड़क पर फिसल गया था, लेकिन वक्त रहते उसकी सूझबूझ की वजह से वह मौत का शिकार बनने से बच गया.
 

* ""इनके प्यार के सामने न 'घुटना' आड़े आया न उम्र, VIDEO देख आप भी कहेंगे प्यार हो तो ऐसा
* 'आलिया भट्ट की मदद से दिल्ली पुलिस ने लोगों को किया सचेत, कभी न शेयर करें अपना OTP
* "ट्रेन की स्पीड में दौड़ाया ठेला, रियल लाइफ में इस खतरनाक स्टंट के पीछे की वजह जान हैरान रह जाएंगे आप

देखें वीडियो- मुंबई की बारिश के बीच मलाइका अरोड़ा का दिखा स्टाइलिश लुक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com