विज्ञापन

जानू मेरी जान...गाते हुए ठुमके लगाने लगे अंकल, फोन निकाल कर आंटी बनाने लगी Reel

Cute couple dance reel: इस मजेदार वीडियो में एक अंकल जी 'जानू मेरी जान' गाने पर खूब मस्ती से नाचते दिख रहे हैं और उनकी पत्नी प्यार से उनका डांस रील बना रही हैं.

जानू मेरी जान...गाते हुए ठुमके लगाने लगे अंकल, फोन निकाल कर आंटी बनाने लगी Reel
अंकल ने 'जानू मेरी जान' पर लगाए ठुमके, आंटी ने प्यार से बनाई रील

Uncle dancing on Jaanu Meri Jaan Song: इंटरनेट पर प्यार, मस्ती और डांस का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिला है. कानपुर से वायरल हो रहे एक वीडियो में एक अंकल जी पूरे जोश में 'जानू मेरी जान' गाने पर नाचते नजर आ रहे हैं. खास बात ये है कि इस रील को उनकी पत्नी खुद बड़े प्यार से शूट कर रही हैं. इस प्यारे वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल @kanpur_ka_ghumakkad_launda से पोस्ट किया गया है और अब तक इसे 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो में सफेद शर्ट-पैंट पहने अंकल जी खुले दिल से ठुमके लगाते दिखते हैं, तो वहीं पीली साड़ी में खड़ी आंटी उन्हें कैमरे में कैद कर रही हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

बीवी बनाने लगी पतिदेव की रील (Biwi ke aage nachte dikhe uncle)

अक्सर सोशल मीडिया पर हम देखते हैं कि पत्नियां रील बनाती हैं और पति बैकग्राउंड में बोरिंग एक्सप्रेशन के साथ वीडियो शूट करते हैं, लेकिन इस बार कहानी पलटी है. इस बार पति खुद मस्ती में डांस कर रहे हैं और पत्नी उनकी सबसे बड़ी फैन बनकर वीडियो बना रही हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में नदी और कुछ दर्शक भी नजर आते हैं, जो दूर खड़े होकर अंकल जी की मस्ती का मजा ले रहे हैं. सबसे खास बात यह है कि अंकल जी किसी की परवाह किए बिना पूरी आत्मा से नाच रहे हैं, मानो ये पल उनका ही है.

यहां देखें वीडियो

लोग बोले- ये तो उल्टा सीन हो गया बॉस (Kanpur Couple Dance Viral Video)

इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों के दिल जीत लिए हैं. यूजर्स लगातार मजेदार कमेंट कर रहे हैं। किसी ने लिखा, कितने प्यारे कपल हैं, देखकर दिल खुश हो गया. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, अंकल अपनी नहीं, भाई की रील से वायरल हो गए. वहीं किसी ने लिखा, जीवन का असली मजा यही है...प्यारे रिश्ते और खुलकर जीना. 

कानपुर के इस कपल ने इंटरनेट पर लूटी महफिल (Uncle dancing in front of wife)

जहां आज के समय में सोशल मीडिया फेक और ओवरएक्टिंग से भरा लगता है, वहीं ये वीडियो सच्चे प्यार और देसी मस्ती की मिसाल बन गया है. इस कपल का केमिस्ट्री देखकर हर कोई मुस्कुरा रहा है. कानपुर के इस डांसिंग अंकल ने दिखा दिया कि इश्क, उम्र नहीं देखता और reel बनाना सिर्फ एक ट्रेंड नहीं, रिश्तों में खुशियों का नया तरीका भी हो सकता है.

ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com