विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2024

बेसन में लपेटकर काजू कतली को तेल में कर दिया फ्राई, काजू कतली भजिया देख लोगों ने आंटी से की ये मिन्नतें

हाल ही में काजू कतली के साथ हुआ एक एक्सपेरिमेंट लोगों के दिमाग का दही कर रहा है, जिसे देखकर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स मौज ले रहे हैं, तो वहीं कुछ गुस्सा जता रहे हैं.

बेसन में लपेटकर काजू कतली को तेल में कर दिया फ्राई, काजू कतली भजिया देख लोगों ने आंटी से की ये मिन्नतें

Kaju Katli Bhajiyas Video: मीठे के शौकीनों के लिए काजू कतली बेहद खास है, लेकिन क्या हो जब लोग मीठे पर नमकीन का तड़का लगा दें. यूं तो आजकल खाने के साथ कई तरह के एक्सपेरिमेंट किए जा रहे हैं. इनमें से कुछ फूड एक्सपेरिमेंट जहां का मुंह का स्वाद बढ़ा देते हैं, वहीं कुछ एक्सपेरिमेंट (viral food recipes) मुंह का स्वाद खराब भी कर देते हैं. हाल ही में काजू कतली के साथ हुआ एक ऐसा ही एक्सपेरिमेंट लोगों के दिमाग का दही कर रहा है, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स का माथा फिर गया है. यही नहीं लोग इस वायरल वीडियो (weird food video) को देखने के बाद काजू कतली का भजिया बनाती आंटी से वापस से ऐसा ना करने की मिन्नतें कर रहे हैं.

काजू कतली का भजिया (how to make Kaju Katli Bhajiya)

क्या आपने कभी काजू कतली का भजिया खाया है. अगर आपका जवाब ना है, तो हाल ही में वायरल इस वीडियो को देखना तो बनता है, जिसमें एक आंटी काजू कतली का भजिया बनाकर सोशल मीडिया यूजर्स को चौंका रही हैं. धड़ल्ले से वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद सबका एक ही सवाल है- आखिर क्यों? माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर इस वीडियो को @MFuturewala नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

यहां देखें वीडियो

वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, काजू कतली भजिया चखेगा कोई? एक दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 1 लाख 33 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो पर कुछ यूजर्स जहां एक से बढ़कर एक रिएक्शन देते हुए मौज ले रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स गुस्सा भी जता रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में आप देखेंगे कि, एक शख्स पूछता है कि, आप क्या कर रहे हो, तो वह बोलती हैं, देख..मैं काजू कतली के भजिए बना रही हूं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com