विज्ञापन

Justin Bieber के गाने Baby को मिला कव्वाली ट्विस्ट, पाकिस्तानी ग्रुप ने लाहौर यूनिवर्सिटी में मचाई धूम

लाहौर यूनिवर्सिटी के एक इवेंट में कव्वाली नाइट के दौरान स्थानीय कलाकारों के एक ग्रुप ने जस्टिन बीबर के गाने 'बेबी' को कव्वाली स्टाइल में परफॉर्म किया.

Justin Bieber के गाने Baby को मिला कव्वाली ट्विस्ट, पाकिस्तानी ग्रुप ने लाहौर यूनिवर्सिटी में मचाई धूम
पॉप और सूफी संगीत का अनोखा संगम, Baby गाने का कव्वाली वर्जन वायरल

Justin Bieber Baby song Gets A Qawwali Twist: जस्टिन बीबर (Canadian singer Justin Bieber) के आइकॉनिक गाने 'बेबी' (Iconic Song Baby) को आपने पॉप स्टाइल में कई बार सुना होगा, लेकिन पाकिस्तान (Pakistan) के लाहौर (Lahore) यूनिवर्सिटी में हुए एक इवेंट (university event) में इसे कव्वाली ट्विस्ट (Qawwali group singing Baby) के साथ प्रस्तुत किया गया. इस अनोखे फ्यूज़न ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो को हजारों लोगों ने देखा और खूब सराहा.

कैसे हुआ यह अनोखा फ्यूज़न? (Justin Bieber Baby Qawwali version)

लाहौर यूनिवर्सिटी के एक इवेंट में कव्वाली नाइट (Qawwali Night) के दौरान स्थानीय कलाकारों के एक ग्रुप ने जस्टिन बीबर के गाने 'बेबी' को कव्वाली स्टाइल में परफॉर्म किया. इस प्रस्तुति में हारमोनियम, तबला जैसे पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ सूफी शैली की गायकी का मेल देखने को मिला. गाने का ये नया रूप दर्शकों को बेहद पसंद आया और वे तालियों की गड़गड़ाहट से अपनी खुशी जाहिर करते नजर आए.

यहां देखें वीडियो

क्यों खास है यह परफॉर्मेंस? (baby qawwali video)

जस्टिन बीबर का गाना 'बेबी', जो साल 2010 में रिलीज़ हुआ था, पॉप म्यूजिक का एक बड़ा हिट है. इसे कव्वाली के रूप में पेश करना वाकई एक नया और अनोखा प्रयोग है. इस फ्यूज़न में देखा जा सकता है कि, कैसे पश्चिमी और सूफी संगीत की परंपराएं एक साथ आ सकती हैं और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर सकती हैं. सोशल मीडिया पर लोग इसे "अनोखा संगम" और "कला की नई ऊंचाई" बता रहे हैं.  

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं (baby song qawwali)

वीडियो देख चुके एक यूजर ने कमेंट किया, "इस कव्वाली ट्विस्ट ने 'बेबी' को नई जान दे दी. अद्भुत प्रस्तुति." दूसरे यूजर ने लिखा, "पॉप और सूफी का यह फ्यूज़न वाकई दिल को छू लेने वाला है." वीडियो को अब तक हजारों बार देखा जा चुका है और यह लगातार वायरल हो रहा है. इस तरह की नई और अनोखी प्रस्तुतियां दिखाती हैं कि संगीत की कोई सीमा नहीं होती. चाहे वह पश्चिमी पॉप हो या सूफी कव्वाली, जब दोनों मिलते हैं, तो कुछ खास और यादगार बनता है.  

ये भी पढ़ें:- अब बिना DJ-शराब के शादी करने पर हो जाएंगे मालामाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com