सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी बहुत सी चीजें देखने को मिलती हैं, जो हम सभी के लिए नई होती हैं या फिर हम उसे पहली बार देख रहे होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब सामने आया है, जो हम सभी के लिए बिल्कुल नया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो एक जूस की दुकान का है. आप सोच रहे होंगे की जूस की दुकान में नया क्या है. जी हां, यही तो बताना है कि ये जूस की दुकान कोई आम दुकान नहीं है बल्कि आपने पहले कभी ऐसी जूस की दुकान नहीं देखी होगी, जहां आपको अपना जूस खुद बनाकर पीना हो. ये जूस की दुकान आम दुकानों से काफी अलग है.
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स साइकिल के सामने लगे ब्लेंडर के साथ अपनी पूरी ताकत के साथ साइकिल चलाते हुए दिखाई दे रहा है. जैसे ही वह तेजी से साइकिल चलाना शुरू करता है, ब्लेंडर तेज गति से काम करता है और उसके अंदर रखे तरबूज के टुकड़ों का जूस बना देता है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, "कोई पूरी ऊर्जा के साथ और जहां हम खड़े हैं, वहां बड़ी भूमिका निभाने वाला व्यक्ति."
देखें Video:
पोस्ट किए जाने के बाद से इस वीडियो को 10 मिलियन से ज्य़ादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "अच्छी अवधारणा," दूसरे ने लिखा, "एक साथ दो फायदे."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं