Jugaad Video: सोशल मीडिया पर कब, क्या वायरल हो जाए, इस बात का अंदाज़ा कोई भी नहीं लगा सकता है. कभी कोई कार को हेलीकॉप्टर बना देता है, तो कभी कोई जुगाड़ से ईंट से कूलर बना देता है. अब एक ऐसा ही नया जुगाड़ वीडियो (Jugaad Video) वायरल हो रहा है, जिसे देख हर कोई हैरान है. इस वीडियो में एक शख्स ने जुगाड़ से कुछ ऐसा किया है, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. शख्स ने हैंडपंप चलाने का ऐसा तरीका निकाला है, कि आपको मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी और हैंडपंप खुद चलने भी लगेगा. वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि एक शख्स ने साइकिल की पुरानी चेन-पैडल और एक स्विच की मदद से ऐसा कमाल कर दिया है कि सब उसके फैन हो गए हैं.
इस इंस्टाग्राम रील में देखा जा सकता है कि एक शख्स ने जुगाड़ की तकनीक से 'देसी हैंडपंप' को ऑटोमैटिक हैंडपंप में बना दिया है. इसके लिए उसने साइकिल की चेन, हैंडपंप और इलेक्ट्रिक स्विच व कुछ तारों का इस्तेमाल किया है. वीडियो देखकर पता चल रहा है कि शख्स ने इलेक्ट्रिक स्विच से तार को कनेक्ट करके एक मोटर लगाई है, जिसे साइकिल की चेन-पैडल और एक पाइप के सहारे हैंडपंप जोड़ा गया है. जैसे ही स्विच को दबाया जाता है, हैंडपंप अपने आप चलने लगता है और पानी बाहर निकलने लगता है.
देखें Video:
वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर उपेंद्र वर्मा ने शेयर किया था. इस वीडियो को अबतक 1 लाख 46 हजार लाइक्स मिल चुके हैं. यूजर्स कमेंट सेक्शन में शख्स की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, जुगाड़ का ये वीडियो देश से बाहर नहीं जाना चाहिए, दूसरे ने लिखा, इससे बढ़िया तो एक मोटर ही लगा लेता. आपका इस जुगाड़ के बारे में क्या कहना है? कमेंट में बताइए.
गाजियाबाद के मंदिर में लगता है अनोखा Book Exchange Fair, यहां मुफ्त मिलती हैं किताबें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं