
पटना:
बिहार में जेडीयू के विधायक श्याम बहादुर सोमवार को हाथी पर सवार होकर विधानसभा पहुंचे। चुनावों से पहले विधानसभा का आखिरी सत्र शुरू हुआ है।
बड़हरिया से विधायक श्याम बहादुर से जब पूछा गया कि वो हाथी पर सवार होकर क्यों आए तो उनका जवाब था कि सब अपनी मर्ज़ी की गाड़ियों में आते-जाते हैं, कोई टमटम से तो कोई दूसरी गाड़ियों से तो फिर वो हाथी पर क्यों नहीं आ सकते।
विधायक ने कहा कि विधानसभा चुनावों में वो अपना प्रचार हाथी पर सवार होकर करेंगे। जब उनसे ये पूछा गया कि अगर उनके नेता नीतीश कुमार इस पर ऐतराज़ जताएंगे, तो वो क्या करेंगे। इस पर श्याम बहादुर ने कहा कि वो हाथी छोड़ किसी और वाहन या पैदल ही विधानसभा जाएंगे।
बड़हरिया से विधायक श्याम बहादुर से जब पूछा गया कि वो हाथी पर सवार होकर क्यों आए तो उनका जवाब था कि सब अपनी मर्ज़ी की गाड़ियों में आते-जाते हैं, कोई टमटम से तो कोई दूसरी गाड़ियों से तो फिर वो हाथी पर क्यों नहीं आ सकते।
विधायक ने कहा कि विधानसभा चुनावों में वो अपना प्रचार हाथी पर सवार होकर करेंगे। जब उनसे ये पूछा गया कि अगर उनके नेता नीतीश कुमार इस पर ऐतराज़ जताएंगे, तो वो क्या करेंगे। इस पर श्याम बहादुर ने कहा कि वो हाथी छोड़ किसी और वाहन या पैदल ही विधानसभा जाएंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हाथी पर सवार विधायक, बिहार विधानसभा, श्याम बहादुर, MLA On Elephant, Shyam Bahadur, Bihar Assembly, JDU MLA