
मोहम्मद रफी का गाना ‘कर चले हम फिदा’ गाकर जवान ने बांधा समां
गणतंत्र दिवस के मौके पर सोशल मीडिया पर देशभक्ति और सेना के जवानों के बहुत से अद्भुत और हैरतअंगेज़ वीडियो वायरल हो रहे हैं. इस खास मौके पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने भी अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो सेना के एक जवान का है, जो मोहम्मद रफ़ी का पॉप्युलर गीत कर चले हम फिदा गात हुए दिखाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें
ITBP के कांस्टेबल विक्रम जीत सिंह #RepublicDay 2022 पर गाते हैं," उन्होंने लिखा और गीत की कुछ लाइनों को कैप्शन के रूप में शेयर किया. उन्होंने हैशटैग #RepublicDay और #Himveers भी जोड़े.
देखें Video:
कर चले हम फिदा जानो तन साथियों,
— ITBP (@ITBP_official) January 26, 2022
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों...
Constable Vikram Jeet Singh of ITBP sings on #RepublicDay2022#RepublicDay#Himveerspic.twitter.com/DhEoDnKzPR
वीडियो में दो जवानों को दिखाया गया है. उनमें से एक विक्रम जीत सिंह है जो गाना गा रहा है और दूसरा शख्स गिटार बजा रहा है. जवान 1964 की हिंदी फिल्म हकीकत का गाना कर चले हम फिदा गाते हुए नजर आ रहे हैं. कैफ़ी आज़मी द्वारा ये लिखित, प्रतिष्ठित गीत मोहम्मद रफ़ी द्वारा गाया गया था.
वीडियो को कुछ घंटे पहले पोस्ट किया गया था और इसे अबतक लगभग 2 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी करते हैं. एक यूजर ने लिखा, "शानदार," दूसरे ने कमेंट किया- "सलाम," एक और पोस्ट किया.