विज्ञापन
This Article is From Dec 12, 2024

फोटोग्राफर ने विग का इस्तेमाल कर काल्पनिक गर्लफ्रेंड के साथ खींची ऐसी तस्वीरें, लोगों ने समझा साथ में बैठी है असली लड़की

कीसुके जिनुशी ने इंटरनेट पर अपनी काल्पनिक गर्लफ्रेंड के साथ डेटिंग की कुछ तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की है, जो लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही हैं और साथ ही लोगों को हैरान भी कर रही है. 

फोटोग्राफर ने विग का इस्तेमाल कर काल्पनिक गर्लफ्रेंड के साथ खींची ऐसी तस्वीरें, लोगों ने समझा साथ में बैठी है असली लड़की
फोटोग्राफर ने विग का इस्तेमाल कर काल्पनिक गर्लफ्रेंड के साथ खींची तस्वीरें

39 वर्षीय जापानी फोटोग्राफर और लेखक कीसुके जिनुशी ने कुछ ऐसा किया है, जिसकी वजह से वो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं. कीसुके जिनुशी ने इंटरनेट पर अपनी काल्पनिक गर्लफ्रेंड के साथ डेटिंग की कुछ तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की है, जो लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही हैं और साथ ही लोगों को हैरान भी कर रही है. 

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, केवल एक सेल्फी स्टिक, एक विग और विभिन्न प्रकार के प्रॉप्स का उपयोग करके, जिनुशी ने हैरान कर देने वाली और वास्तविक दिखने वाली तस्वीरें बनाईं, जिन्होंने दुनिया भर के सोशल मीडिया यूजर्स को हैरान कर दिया है. एक यात्रा के दौरान उनके दिमाग में यह अनूठा विचार आया, जिससे उन्हें अपने फोटोग्राफी कौशल और क्रिएटिव नजर का उपयोग करके दिल को छू लेने वाली मज़ेदार तस्वीरें बनाने की प्रेरणा मिली. मुसाशिनो कला विश्वविद्यालय से स्नातक, जहां उन्होंने फिल्म और दृश्य कला का अध्ययन किया, जिनुशी अपने पूरे वयस्क जीवन में अकेले रहे हैं.

देखें Video:

जिनुशी ने जापानी अखबार निशिनिप्पॉन शिंबुन को बताया, “मैं यात्रा कर रहा था और मैंने एक महिला की मूर्ति के साथ एक तस्वीर ली और तभी मेरे दिमाग में यह बात आई. मैं अकेले ही दिलचस्प कपल तस्वीरें बना सकता हूं.'' ऑनलाइन सामने आई कुछ तस्वीरों में जिनुशी को लाल नेल पॉलिश लगाए एक प्रेमिका प्यार से खाना खिलाती दिख रही है. लेकिन, "प्रेमिका" वास्तव में उसका सिर्फ छिपा हुआ दाहिना हाथ है.

उन्होंने कहा, "मैंने अपने हाथ पर फाउंडेशन लगाया और एक महिला के मुलायम, चमकदार हाथ की नकल करने के लिए नेल पॉलिश लगाई और अगर आप अपनी कलाई पर स्क्रंची डालते हैं तो यह पूरी तरह से काम करता है." जिनुशी की तस्वीरों में विग पहने हुए "प्रेमिका" के साथ किस करने और पोल पर हेलमेट का उपयोग करके मोटरसाइकिल की सवारी करना भी दिखाया गया है. उन्होंने प्राकृतिक दिखने वाले शॉट्स के लिए शर्मीली मुस्कान के महत्व पर जोर दिया और अपनी तकनीक को एक किताब, फैंटेसी गर्लफ्रेंड में शेयर किया, जो एक सनकी प्रेम कहानी की कल्पना करती है.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com