School Girl Crossing Road: राह चलते कई बार कुछ ऐसे लोग टकरा जाते हैं, जो बिना जान-पहचान के ही मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही दिल जीत लेने वाला वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी अपना दिल हार बैठेंगे. वीडियो में एक छोटी बच्ची रोड क्रॉस करती नजर आ रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, बच्ची आराम से रोड क्रॉस कर ले इसके लिए बस ड्राइवर जेब्रा क्रॉसिंग पर ही बस रोक देता है. सड़क पार करने के बाद मासूम का रिएक्शन देखकर आपके चेहरे पर भी एक प्यारी सी मुस्कान खिल उठेगी.
यहां देखें वीडियो
In Japanese 🇯🇵 community, a beautiful tradition has emerged where vehicles gracefully come to a halt, allowing pedestrians, especially children, to safely cross the road. What's even more heartening is the respectful acknowledgment from the kids as they bow down to vehicles,… https://t.co/qPiDxb24VB
— ThirdEye (@3rdEyeDude) January 1, 2024
वायरल हो रहा यह वीडियो जापान का बताया जा रहा है, जो कि अपने सांस्कृतिक मूल्यों को संजोकर रखने के लिए जाना जाता है. वायरल हो रहे इस वीडियो में इसका उदाहरण देखा जा सकता है. वीडियो में छोटी बच्ची रोड क्रॉस कर ले इसके लिए बस ड्राइवर जेब्रा क्रॉसिंग पर ही बस रोक देता है, जिसके बाद बच्ची आराम से रोड क्रॉस कर लेती है. सड़क पार करने के बाद बच्ची बड़े प्यार से अपना सिर झुकाकर ड्राइवर का अभिवादन करती है. यकीनन इस प्यारे से वीडियो को देखकर आज आपका दिन बन जाएगा.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. वीडियो में हाथ में छाता पकड़ी छोटी सी बच्ची सड़क पार करती नजर आ रही है. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, जापान में कैसे बच्चों के लिए अनुकूल माहौल बनाया जाता है, इसका यह शानदार उदाहरण है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं