
जापान की राजकुमारी अयाको को समान्य नागरिक केई मोरिया से प्यार हो गया. दोनों इसी साल शादी करने जा रहे हैं. केई मोरिया एक शिपिंग फर्म में एम्प्लॉई हैं. अयाको की उम्र 27 है और केई मोरियो 32 साल के हैं. जापान में ऐसा कानून है कि अगर कोई राजकुमारी आम शख्स से शादी कर लेती है तो उसका शादी दर्जा छिन जाता है.
पत्नियों से 'छुटकारा' पाने के लिए पतियों ने की पेड़ की पूजा, कहा- 7 जन्म तो क्या सात सेकंड के लिए नहीं चाहिए
वहीं, राजकुमार की बात करें तो उनके शादी दर्जा पर कोई फर्क नहीं पड़ता. न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, अयाको की मां हिसाको केई मोरिया के पिता को 40 साल से जानती हैं. उन्हीं ने केई की अयाको से मुलाकात कराई थी.
IRELAND V INDIA: बाउंड्री पर आकर विराट कोहली ने किया फैन्स को इशारा, झूम उठा स्टेडियम
इस राज परिवार में ऐसा दूसरी बार होगा. पहली बार अयाको की चचेरी बहन ने स्कूल के फ्रेंड से सगाई की थी. जिसके बाद उनका शादी दर्जा छीन लिया गया था. अब अयाको का शाही दर्जा छीना जाने वाला है. खबरों के मुताबिक, अयाको टोक्यो के मंदिर में 29 अक्टूबर को शादी करेंगी. शादी के तुरंत बाद उन्हें राजपरिवार से बाहर कर दिया जाएगा. राजपरिवार की तरफ से उन्हें 10 लाख डॉलर बोनस के रूप में दिए जाएंगे.
पत्नियों से 'छुटकारा' पाने के लिए पतियों ने की पेड़ की पूजा, कहा- 7 जन्म तो क्या सात सेकंड के लिए नहीं चाहिए
वहीं, राजकुमार की बात करें तो उनके शादी दर्जा पर कोई फर्क नहीं पड़ता. न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, अयाको की मां हिसाको केई मोरिया के पिता को 40 साल से जानती हैं. उन्हीं ने केई की अयाको से मुलाकात कराई थी.
IRELAND V INDIA: बाउंड्री पर आकर विराट कोहली ने किया फैन्स को इशारा, झूम उठा स्टेडियम
इस राज परिवार में ऐसा दूसरी बार होगा. पहली बार अयाको की चचेरी बहन ने स्कूल के फ्रेंड से सगाई की थी. जिसके बाद उनका शादी दर्जा छीन लिया गया था. अब अयाको का शाही दर्जा छीना जाने वाला है. खबरों के मुताबिक, अयाको टोक्यो के मंदिर में 29 अक्टूबर को शादी करेंगी. शादी के तुरंत बाद उन्हें राजपरिवार से बाहर कर दिया जाएगा. राजपरिवार की तरफ से उन्हें 10 लाख डॉलर बोनस के रूप में दिए जाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं