नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन जामिया यूनिवर्सिटी (Jamia University) के पास हो रहा था. वहां एक शख्स खुलेआम बंदूक लेकर घुसा और फिर फायरिंग कर दी. इस दौरान उसने फायरिंग करते हुए 'ये लो आजादी' (Ye Lo Azaadi) भी कहा. इस फायरिंग में एक जख्मी भी हुआ. गोली शादाब नाम के छात्र के हाथ पर लगी. शादाब को होली फैमिली हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. आरोपी का नाम गोपाल (Gopal) बताया जा रहा है, उसने गोली चलाने से पहले फेसबुक लाइव (Facebook Live) किया था, वीडियो में देखा जा सकता है कि वो प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स के पास खड़ा है.
फायरिंग से कुछ ही देर पहले फेसबुक लाइव कर रहा था जामिया में गोली चलाने वाला 'रामभक्त गोपाल'
देखें गोपाल द्वारा किया गया फेसबुक लाइव:
Remake of Christchurch shooting this time actor was not Brenton but Gopal before shooting at #Jamia he was live on FB pic.twitter.com/QjANICFbvy
— Dilsedesh (@Dilsedesh) January 30, 2020
उसने एक के बाद एक सात बार फेसबुक लाइव किया. उससे पहले उसने कई फेसबुक पोस्ट लिखीं. फेसबुक लाइव करने से पहले उसने फेसबुक पोस्ट में लिखा था, ''शाहीन बाग, खेल खत्म.'' उससे पहले उसने लिखा था, ''मेरी अंतिम यात्रा पर... मुझे भगवा में ले जाएं और जय श्री राम के नारे हों.'' फिर उसने लिखा, मेरे घर का ख्याल रखना.'' उसने अपने फेसबुक पर नाम ''रामभक्त गोपाल'' बताया है.
जामिया में शख्स ने की खुलेआम फायरिंग, तो बॉलीवुड एक्टर बोले- देश बर्बाद होने की कगार पर...
आपको बता दें कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्र राजघाट तक पदयात्रा निकालने की तैयारी कर रहे थे. तभी एक युवक आया और उसने 'ये लो आज़ादी' और दिल्ली पुलिस ज़िंदाबाद के नारे लगाते हुए गोली चलाई. बता दें कि दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में उतरे राज्यों के हजारों लोगों और छात्र संगठनों ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया. इनमें से बहुत से लोग ऐसे थे जो दक्षिणी दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में चल रहे सीएए विरोधी धरने का भी हिस्सा रहे हैं.
जामिया में शख्स ने की फायरिंग, बॉलीवुड डायरेक्टर बोले-दिल्ली पुलिस देखती रही वो गोली चलाता रहा...
जामिया मिल्लिया इस्लामिया, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू), दिल्ली विश्वविद्यालय, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू), मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय के छात्र समूह प्रदर्शन में शामिल होने वालों में थे. प्रदर्शनकारियों ने उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के प्रदर्शनकारी शामिल थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं