पुलवामा अटैक (Pulwama Attack) में 40 जवान शहीद होने के बाद भारत के लोगों में काफी गुस्सा है. लोग चाहते हैं कि भारतीय सरकार पाकिस्तान पर कोई न कोई एक्शन ले. सोशल मीडिया पर भारतीय भारत जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं. देश के हर कोने में शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा रही है और पाकिस्तान (Pakistan) को लेकर बड़े एक्शन की मांग उठ रही है. ऐसे में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जगदलपुर (Jagdalpur) में एक फूड स्टॉल वाले ने ऐसा ऑफर रखा जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है. जगदलपुर में रोड के पास फूड स्टॉल लगाने वाले अंजल सिंह (Anjal Singh) ने पाकिस्तान मुर्दाबाद नारे लगाने पर चिकन लेग पीस पर 10 रुपये का डिस्काउंट दे रहे हैं.
भारत-पाकिस्तान सेना के बीच भारी गोलीबारी, पुलवामा हमले के बाद सरहद पर तनाव
पुलवामा आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी ने अब तक कब, कहां और क्या- क्या कहा
ANI से बात करते हुए अंजल सिंह ने कहा- 'पाकिस्तान कभी मानवता को महत्व नहीं देता है और न कभी देगा. इसलिए सभी को दिल से पाकिस्तान मुर्दाबाद कहना चाहिए.' इस ट्वीट पर 528 लाइक्स और 161 रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोग उनकी तस्वीर को काफी शेयर कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं