
IPL 2018 विराट कोहली की तरह लगता है उनका ये फैन.
खास बातें
- IPL 2018 विराट कोहली की तरह लगता है उनका ये फैन.
- इस शक्स का नाम है प्रिंस बदोनिया.
- मैच के दौरान प्रिंस को देख हैरान रह गए थे कोहली.
आईपीएल (IPL 2018) शुरू हो चुका है. जहां एक तरफ खिलाड़ी आईपीएल में जीत के लिए जी तोड़ महनत कर रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ फैन्स भी इस बार एक्साइटिड हैं क्योंकि इस बार चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की दो साल बाद एंट्री हुई है. सभी इंडियन प्रीमियर लीग के रंग में रंग चुके हैं. लेकिन कुछ फैन्स ऐसे हैं जो बिलकुल उनके पसंदीदा क्रिकेटर्स की तरह रहते हैं और वैसे ही लाइफ जीना पसंद करते हैं. ऐसे ही हैं विराट कोहली के फैन जिसे देखकर लोग भी हैरान हो जाते हैं. लोग समझते हैं कि वही विराट कोहली हैं.
FUNNY VIDEO: धोनी ने विराट कोहली को दिखाए अपने डोले, ऐसे किया मजाक

इस शक्स का नाम है प्रिंस बदोनिया, जो बिलकुल विराट कोहली जैसे दिखते हैं और उनकी तरह ही कपड़े पहनते हैं और वैसे ही लाइफ जीना पसंद करते हैं. जैसे ही विराट कोहली की दाड़ी का हर कोई फैन है ठीक वैसे ही प्रिंस ने अपनी दाड़ी रखी है. वो बिलकुल उनकी तरह कपड़े पहनते हैं. एक बार वो टीम इंडिया का मैच देखने गए थे. जिसमें विराट कोहली खेल रहे थे. जैसे ही स्क्रीन पर प्रिंस दिखाई दिए तो विराट कोहली भी हैरान रह गए थे. वो जोर-जोर से हंसते नजर आए थे.
पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के कश्मीर संबंधी बयान पर यह बोले विराट कोहली और कपिल देव...

बता दें, आईपीएल में विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान हैं. हर बार उनकी टीम जल्दी आउट हो जाती है या फिर फाइनल में हार जाती है. लेकिन इस बार उनकी टीम बिलकुल बदल चुकी है और नए खिलाड़ियों के साथ वो इस बार चैम्पियन बनने की कोशिश में हैं.
यह भी पढ़ें
बेड पर पेट के बल लेटी यह क्यूट बच्ची आज है बॉलीवुड की टॉप हीरोइन, करोड़ों में लेती है फीस, नाम बताने में सिकंदर भी हुए फेल
'डॉक्टर स्ट्रेंज' के रंग में ढले सचिन तेंदुलकर, 'मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस' के साथ शेयर की अपने क्रिकेट गैंग की ये खास तस्वीर
वन पीस ड्रेस में पत्नी का ग्लैमरस लुक देख उड़े युजवेंद्र चहल के होश, धनाश्री वर्मा को बताया 'न्यूक्लियर बम'
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com