
Prank with RCB Fans IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2025 सीज़न में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की लगातार ट्रॉफी न जीत पाने की कहानी अब सोशल मीडिया पर मीम्स और प्रैंक का विषय बन चुकी है. इसी कड़ी में इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर सार्थक सचदेवा ने एक अनोखा सोशल एक्सपेरिमेंट किया, जो अब वायरल हो रहा है. सार्थक ने दिल्ली की सड़कों पर एक पोस्टर लगाया, जिसमें लिखा था, 'RCB की जीत के लिए 10 रुपये दान करें.' पोस्टर पर एक QR कोड भी था, जो उनके डिजिटल पेमेंट अकाउंट से जुड़ा था. इस प्रैंक का उद्देश्य था यह देखना कि लोग इस मज़ाक को कितना गंभीरता से लेते हैं.
RCB के लिए 10 रुपये दान करें...(Donate Rs 10 for RCB)
सार्थक ने बताया कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि लोग वास्तव में पैसे भेजेंगे, लेकिन दिन के अंत तक उन्होंने 1,200 रुपये जमा कर लिए थे. कुछ लोगों ने मज़ाक में, तो कुछ ने शायद RCB के प्रति अपने समर्थन के रूप में यह दान किया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसे अब तक 24 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. यूज़र्स ने इस पर मज़ेदार कमेंट्स किए, जैसे 'यह तो नया बिजनेस मॉडल है' और 'RCB के लिए भगवान भी कुछ नहीं कर सकते.' हालांकि, इस प्रैंक ने QR कोड स्कैम्स की बढ़ती घटनाओं की ओर भी ध्यान खींचा है.
यहां देखें पोस्ट
कोहली की फोटो पर QR कोड लगाकर किया प्रैंक (RCB Donation Prank)
हाल ही में QR कोड के माध्यम से धोखाधड़ी की कई घटनाएं सामने आई हैं, जहां स्कैमर्स नकली QR कोड भेजकर लोगों से पैसे ठग लेते हैं. ऐसे में इस तरह के प्रैंक से लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है. साइबर सिक्योरिटी विशेषज्ञों का कहना है कि QR कोड स्कैन करने से पहले उसकी विश्वसनीयता की जांच करना जरूरी है. अनजान स्रोतों से मिले QR कोड को स्कैन करने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे आपके बैंक अकाउंट से पैसे चोरी हो सकते हैं. इस वायरल वीडियो ने न केवल लोगों को हंसी का मौका दिया, बल्कि डिजिटल पेमेंट और साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया.
ये भी पढ़ें: - गुड़ को संस्कृत में क्या कहते हैं? नाम सुनकर चौंक जाएंगे आप
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं