विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2025

बीच सड़क पर साड़ी पहनने लगी इंफ्लुएंसर, हक्के-बक्के रह गए लोग, अब तक 3 करोड़ बार देखा जा चुका Video

सोशल मीडिया पर एक वीडियो धड़ाके से वायरल हो रहा है, जिसमें एक इंफ्लुएंसर तुर्की के पब्लिक प्लेस पर साड़ी बदलते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो देख भारतीय औरतें काफी नाराज हुईं, उनका कहना है कि साड़ी के साथ ऐसा पब्लिसिटी स्टंट करना गलत है.

बीच सड़क पर साड़ी पहनने लगी इंफ्लुएंसर, हक्के-बक्के रह गए लोग, अब तक 3 करोड़ बार देखा जा चुका Video
तुर्की के पब्लिक प्लेस पर इंफ्लुएंसर ने पहनी साड़ी, हक्के-बक्के रह गए लोग

तुर्की (Turkey) में भीड़-भाड़ वाले पब्लिक प्लेस पर एक रशियन इंफ्लुएंसर (Russian Influencer) ने साड़ी पहनी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि इस वीडियो ने वायरल होते ही लोगों के बीच कल्चरल रिप्रेजेंट और पब्लिक बिहेवियर के बारे में बहस छेड़ दी है.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक इंफ्लुएंसर जिसका नाम मोनिका कबीर है, नजर आ रही हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह तुर्की के एक पब्लिक प्लेस पर एक लाल ब्लाउज और काली लेगिंग पहनकर आती हैं. साथ ही उन्होंने गले में हार, कानों में बड़े-बड़े झुमके और माथे पर बेहद ही खूबसूरत मांग टीका लगाया हुआ है.

जैसे ही इंफ्लुएंसर पब्लिक प्लेस में आती है, वह सबसे पहले हाथ में पकड़ी हुई ड्रिंक नीचे रखती हैं, फिर बैग से साड़ी निकालकर पहनना शुरू कर देती है. सबसे पहले वह पेटीकोट पहनती है और फिर लाल रंग की बेहद ही खूबसूरत साड़ी पहनना शुरू कर देती है. जब इंफ्लुएंसर साड़ी पहनती है तो उस दौरान कई लोग उसे देखते हैं और वीडियो बनाना शुरू कर देते हैं. हर कोई उसे हैरानी से देखता है कि वह कैसे साड़ी पहन रही है. हालांकि वीडियो में कुछ लोग उसके इस तरह साड़ी पहनने पर नाराज भी दिखे.  

जैसे ही इंफ्लुएंसर ने साड़ी पूरी तरह से पहनी, तो वहां मौजूद कुछ लोगों ने तालियां बजाना शुरू कर दिया. तभी गार्ड पहुंचता है और इंफ्लुएंसर को जाने के लिए कहता है, साथ ही इशारों में समझाता है कि इस तरह की वीडियो बनाना यहां अलाउड नहीं है.

देखें Video:
 

3 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं वीडियो

तुर्की के पब्लिक प्लेस में इंफ्लुएंसर का साड़ी बदलते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ाके से वायरल हो रहा है. अब तक इस वीडियो को 3 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 873,308 ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. वहीं इंटरनेट पर वायरल हुए इस वीडियो की काफी आलोचना हो रही है. एक्स और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर यूजर्स ने इसे भारतीय संस्कृति का अपमान बताया है. एक यूजर ने इस बात पर जोर दिया कि साड़ी पहनना सराहनीय है, लेकिन पब्लिक प्लेस पर ऐसा करना पब्लिसिटी स्टंट है.

एक अन्य यूजर ने लिखा, "साड़ी पहनना अच्छी बात है, लेकिन इसे सड़कों पर पहनना और सभी को दिखाना सही तरीका नहीं है. एक भारतीय महिला होने के नाते मैं अनुरोध कर रही हूं कि साड़ी को पारंपरिक तरीके से और एक महिला के तौर पर पहना जाए, न किसी  पब्लिसिटी स्टंट के लिए", वहीं अधिकांश यूजर्स ने इसे शर्मनाक बताया है. 

ये भी पढ़ें: भैंस ने जान दांव पर लगाकर बचाई दोस्त की जान, तेज बहाव वाली में नदी कूदा और फिर...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com