इंडोनेशिया में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. एक शख्स ने अपनी दो गर्लफ्रेंड से शादी रचा ली है, वो भी एक ही मंडप में. कुरान के मुताबिक, मुस्लिम शख्स चार शादियां कर सकता है. आदमी एक से अधिक बार शादी तभी कर सकता है जब उसकी पहली पत्नी दूसरी करने की स्वीकृति दे. इंडोनेशिया के कानून के मुताबिक, अगर व्यक्ति देखभाल करने में सक्षम हो और उनकी बुनियादी जरूरतें पूरी कर सकता है तो वो शादी कर सकता है. लेकिन इस शख्स ने एक ही मंडप पर दो लड़कियों से शादी रचाई, जिसने हर किसी को हैरान कर रखा है.
लोकल मीडिया से बात करते हुए शख्स ने कहा- 'मैं दोनों में से किसी का भी दिल टूटता नहीं देख सकता था. इसलिए मैंने दोनों से शादी करने का फैसला किया.'
मेलानिया ट्रंप और जस्टिन ट्रूडो की ये तस्वीर वायरल, सोशल मीडिया पर लोगों ने ऐसे उड़ाया मजाक
इंडोनेशिया में एक परंपरा दहेज की भी है. जहां दुल्हन का परिवार लड़के को दहेज देता है उसके विपरीत यहां लड़का लड़की के परिवार को दहेज देकर बताता है कि वो दुल्हन का ख्याल रख सकता है. दूल्हे ने दो लड़कियों के परिवारों को 5-5 हजार रुपये दिए. मंडप पर ही उन्होंने ये परंपरा की.
दुकान के अंदर चोरी कर रहा था चोर, बाहर खड़ी उसकी गाड़ी हो गई चोरी और फिर...
सोशल मीडिया पर उनकी शादी का वीडियो वायरल हो रहा है. साथ ही शादी की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं. 17 अगस्त को शादी का वीडियो और तस्वीरें शेयर की गई थीं. जिसमें देखा जा सकता है कि लड़के ने दोनों लड़कियों के साथ बैठकर शादी की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं