विज्ञापन
This Article is From May 21, 2024

साड़ी पहनकर जापान की सड़कों पर घूमती दिखी भारतीय महिला, हैरान रह गए लोग, देखकर ऐसे किया रिएक्ट

कंटेंट क्रिएटर माही शर्मा साड़ी पहनकर जापान की सड़कों पर उतरीं. उन्हें बिंदास घूमते देखकर स्थानीय लोग हैरान रह गए. 

साड़ी पहनकर जापान की सड़कों पर घूमती दिखी भारतीय महिला, हैरान रह गए लोग, देखकर ऐसे किया रिएक्ट
साड़ी पहनकर जापान की सड़कों पर घूमती दिखी भारतीय महिला

दुनिया की फैशन इंडस्ट्री में साड़ी ने अपनी खास जगह बना ली है. मेट गाला 2024 में सब्यसाची मुखर्जी की डिजाइन की गई शानदार साड़ी पहनने वाली आलिया भट्ट से लेकर कान्स फिल्म फेस्टिवल में एक साड़ी में अपनी खूबसूरती दिखाने वाली दीपिका पादुकोण तक, कई मशहूर सेलेब्स ने अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में छह गज लंबी साड़ी पहनकर भारत का नाम ऊंचा किया था. इसके बाद अब जापान की सड़क पर एक महिला साड़ी पहन कर निकल गई. हाल ही में, कंटेंट क्रिएटर माही शर्मा साड़ी पहनकर जापान की सड़कों पर उतरीं. उन्हें बिंदास घूमते देखकर स्थानीय लोग हैरान रह गए. 

सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहे वीडियो में, माही शर्मा को सुनहरे बॉर्डर वाली एक शानदार नीली साड़ी पहनकर जापान की सड़कों पर घूमते देखा जा सकता है. उन्होंने अपनी साड़ी को ट्यूब ब्लाउज के साथ पेयर किया और अपने घने बालों को खुला रखा है.

उम्मीद नहीं की थी कि लोग तस्वीरें खींचेंगे और इतना चौंक जाएंगे
कुछ स्थानीय लोगों ने माही शर्मा को हैरत भरी निगाहों से देखा, वहीं, बाकी लोग भी उनसे प्रभावित हुए बिना नहीं रह सके. वीडियो जैसे-जैसे आगे बढ़ता है, उसमें कुछ युवा लड़कियों और लड़कों को उनका वीडियो बनाते देखा जा सकता है. इंस्टाग्राम पर यह वीडियो पोस्ट करते हुए माही शर्मा ने लिखा, “मैंने जापान में साड़ी पहनी और रिएक्शंस जोश बढ़ाने करने वाली हैं! मैंने सिर्फ मनोरंजन के लिए टोक्यो की सड़कों पर भारतीय पोशाक पहनने के बारे में सोचा था, लेकिन यह उम्मीद नहीं की थी कि लोग सच में मेरी तस्वीरें खींचेंगे और देखकर इतना चौंक जाएंगे.

यहां देखें वायरल वीडियो:
 


ब्लाउज की डिजाइन को लेकर यूजर्स के बीच अलग बहस

वायरल वीडियो को अब तक चार मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, लाखों लोगों ने इसे लाइक हजारों लोगों ने शेयर किया है. वीडियो पर हजारों की संख्या में आए कमेंट में ज्यादातर सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके लुक की सराहना की है. हालांकि, कई यूजर्स ने उन्हें 'ठीक' ब्लाउज नहीं पहनने के लिए ट्रोल भी किया. कमेंट सेक्शन में ब्लाउज की डिजाइन को लेकर यूजर्स के बीच अलग बहस छिड़ गई.

भारतीय पोशाक दुनिया भर में हर किसी को आकर्षित करती है

एक यूजर ने लिखा, ''मुझे नहीं लगता कि यह साड़ी फैक्टर है.'' दूसरे यूजर ने कमेंट किया, "उन सभी लोगों के लिए, जो उन्हें ब्लाउज पहनने के लिए कह रहे थे- वास्तविक भारतीय संस्कृति में महिलाएं ब्लाउज नहीं पहनती थीं." तीसरे यूजर ने लिखा, “भारतीय पोशाक दुनिया भर में हर किसी को आकर्षित करती है और माही, आपने इसे साबित कर दिया है.”

ये Video भी देखें: Digital Payment से रेहड़ी पटरी वालों को Loan मिलना आसान' : K Subramanian

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com