शादियों में तरह-तरह की रस्में निभाई जाती हैं. देशभर के अलग-अलग शहरों में निभाई जाने वाली रस्में भी अलग होती हैं. इन रस्मों को लोग खूब एन्जॉय भी करते हैं. इंटरनेट पर वायरल शादी के कई दिलचस्प वीडियो (Wedding Viral Video) छाए रहते हैं, जिसमें दुल्हन-दूल्हा को कई अनोखी रस्में करते देखा जाता है. लेकिन सोशल मीडिया (Social Media) पर सामने आए नए वीडियो में जो रस्म दिखाई गई है, वो शायद ही आपने पहली देखी या सुनी होगी.
वायरल वीडियो (Viral Video) में एक दुल्हन कुर्सी पर बैठी हुई है. महिला के सामने रखी टेबल पर कई सारे गोलगप्पे रखे हुए नजर आ रहे हैं. दुल्हन काफी खुश लग रही है. तभी दुल्हन के बराबर में खड़ा हुआ शख्स उसके सिर पर कई सारे पापड़ रखकर उन्हें तोड़ता हुआ नजर आ रहा है. पापड़ तोड़ते ही पापड़ का चूरा दुल्हन पर गिर जाता है. देखने में लग रहा है कि जैसे ये उनके यहां शादी में होने वाली कोई रस्म है. सभी लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं.
यहां देखें VIDEO
इस वीडियो को arthibalajimakeoverstyles नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो पर लाखों में लाइक्स आ चुके हैं.
शादी में दुल्हन के सिर पर पापड़ तोड़ने की रस्म लोगों को काफी मजेदार लग रही है. एक यूजर ने लिखा, "यह कौन सी रस्म है. बहुत अच्छी लग रही है."
एक अन्य यूजर ने पूछा, "कौन से राज्य में होती है यह रस्म?"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं