विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2017

भारतीय छात्र ने ऑक्सफोर्ड पर कानूनी मामला दर्ज कराया, सुनवाई का सामना करेगा विश्वविद्यालय

भारतीय छात्र ने ऑक्सफोर्ड पर कानूनी मामला दर्ज कराया, सुनवाई का सामना करेगा विश्वविद्यालय
ऑक्सफोर्ट यूनिवर्सिटी
लंदन: भारतीय मूल के एक छात्र द्वारा ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के खिलाफ 'निराशापूर्ण तरीके से खराब' और 'उबाऊ' पढ़ाई का कानूनी वाद दायर किये जाने के बाद विश्वविद्यालय को सुनवाई का सामना करने का निर्देश दिया गया है. आरोप है कि ऐसी पढ़ाई के बाद छात्र का द्वितीय श्रेणी की डिग्री प्राप्त हुई तथा इससे उन्हें वकील के रूप में अपने करियर में आमदनी का नुकसान झेलना पड़ा. ‘द संडे टाइम्स’ ने खबर दी कि विश्व प्रसिद्ध विश्वविद्यालय ने लंदन के उच्च न्यायालय में आवेदन देकर फैज सिद्दीकी के दावों को खारिज करने का अनुरोध किया लेकिन जस्टिस केर के पिछले सप्ताह के 18 पेज के फैसले में व्यवस्था दी गई कि ऑक्सफोर्ड को सवालों के जवाब देने होंगे.

विश्वविद्यालय के ब्रेसनोज कालेज से आधुनिक इतिहास की पढ़ाई कर चुके सिद्दीकी ने इसके कर्मियों पर भारतीय राजशाही इतिहास पर उसके विशेषज्ञ विषय के पाठ्यक्रम की 'लापरवाहीपूर्ण' पढ़ाई कराने का आरोप लगाया.

इस पूर्व छात्र के वकील रोजर मालालियु ने अदालत को बताया था कि वर्ष 1999-2000 शैक्षणिक वर्ष में एशियाई इतिहास के सात में से चार कर्मियों के उसी समय छुट्टी में जाने से समस्या बढ़ गई.

सिद्दीकी का मानना है कि अगर उन्हें कम ग्रेड नहीं मिले होते तो उनका अंतरराष्ट्रीय कारोबारी वकील के रूप में बहुत शानदार करियर होता और अंतत: उन्होंने कानूनी रास्ता अपनाने का फैसला किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय, फैज सिद्दीकी, Oxford University, Faiz Siddiqui, Indian Student, भारतीय छात्र
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com