विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2022

अपने कुत्ते के साथ यूक्रेन से भारत पहुंचे भारतीय छात्र ऋषभ, वीडियो पोस्ट कर लगाई थी मदद की गुहार

ऋषभ कौशिक और उनका कुत्ता मालिबू यूक्रेन से बुडापेस्ट (हंगरी) होते हुए घर लौटे हैं.

अपने कुत्ते के साथ यूक्रेन से भारत पहुंचे भारतीय छात्र ऋषभ, वीडियो पोस्ट कर लगाई थी मदद की गुहार
अपने कुत्ते के साथ यूक्रेन से भारत पहुंचे भारतीय छात्र ऋषभ

यूक्रेन में फंसे इंजीनियरिंग के छात्र ऋषभ कौशिक (Rishabh Kaushik) आखिरकार अपने पालतु कुत्ते के साथ भारत वापस आ गए हैं. ऋषभ कौशिक और उनका कुत्ता मालिबू यूक्रेन से बुडापेस्ट (हंगरी) होते हुए घर लौटे हैं. कौशिक ने अपने कुत्ते को अपने साथ भारत लाने में आने वाली कठिनाइयों को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था, सरकार से एनओसी की अनुमति देने का आग्रह किया था.

दरअसल हाल ही में यूक्रेन के खारकीव नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ रेडियो इलेक्ट्रॉनिक्स में पढ़ने वाले ऋषभ कौशिक की एक वीडियो वायरल हुई थी. जिसमें ये अपने पालतू कुत्ते के बिना भारत वापस न आने की बात कह रहे थे. वीडियो में ऋषभ कौशिक ने कहा था कि वो अपने कुत्ते (Dog) 'मालिबू' को यूक्रेन में अकेला नहीं छोड़ेंगे और उसे साथ ही वापस लेकर आएंगे. वहीं अब जल्द ही ऋषभ कौशिक 'मालिबू' के साथ हंगरी से भारत आ चुके हैं.

बता दें कि ऋषभ अपने कुत्ते (Dog) 'मालिबू' के बिना किसी भी कीमत पर वापस भारत आने को तैयार नहीं थे. सोशल मीडिया पर ऋषभ कौशिक का वीडियो वायरल हुआ था, वायरल हुए वीडियो में ये कहते हुए सुनाई दे रहे थे कि "मैं यहां फंस गया हूं क्योंकि मेरी उड़ान 27 फरवरी को थी"., उन्होंने कहा कि लगातार बमबारी की आवाज़ के कारण जानवर तनाव में है और "हर समय रोता है". "यदि आप कर सकते हैं, तो कृपया हमारी मदद करें. यहां तक की कीव में भारतीय दूतावास भी हमारी मदद नहीं कर रहा है. हमारे पास किसी से अपडेट नहीं है," उन्होंने भारत सरकार से अपील करते हुए मदद की गुहार लगाई थी.

अपने कुत्ते के बिना यूक्रेन से निकलने को तैयार नहीं था यह हिन्दुस्तानी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com