यूक्रेन में फंसे इंजीनियरिंग के छात्र ऋषभ कौशिक (Rishabh Kaushik) आखिरकार अपने पालतु कुत्ते के साथ भारत वापस आ गए हैं. ऋषभ कौशिक और उनका कुत्ता मालिबू यूक्रेन से बुडापेस्ट (हंगरी) होते हुए घर लौटे हैं. कौशिक ने अपने कुत्ते को अपने साथ भारत लाने में आने वाली कठिनाइयों को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था, सरकार से एनओसी की अनुमति देने का आग्रह किया था.
Rishab Kaushik & his dog Malibu return home from #Ukraine, via Budapest (Hungary). Kaushik who hails from Dehradun, Uttarakhand & is pursuing Engg in Kharkiv had posted on Instagram the difficulties he's facing in bringing his dog along with him to India, urging Govt to allow NOC pic.twitter.com/QrNZH7vB1L
— ANI (@ANI) March 4, 2022
दरअसल हाल ही में यूक्रेन के खारकीव नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ रेडियो इलेक्ट्रॉनिक्स में पढ़ने वाले ऋषभ कौशिक की एक वीडियो वायरल हुई थी. जिसमें ये अपने पालतू कुत्ते के बिना भारत वापस न आने की बात कह रहे थे. वीडियो में ऋषभ कौशिक ने कहा था कि वो अपने कुत्ते (Dog) 'मालिबू' को यूक्रेन में अकेला नहीं छोड़ेंगे और उसे साथ ही वापस लेकर आएंगे. वहीं अब जल्द ही ऋषभ कौशिक 'मालिबू' के साथ हंगरी से भारत आ चुके हैं.
बता दें कि ऋषभ अपने कुत्ते (Dog) 'मालिबू' के बिना किसी भी कीमत पर वापस भारत आने को तैयार नहीं थे. सोशल मीडिया पर ऋषभ कौशिक का वीडियो वायरल हुआ था, वायरल हुए वीडियो में ये कहते हुए सुनाई दे रहे थे कि "मैं यहां फंस गया हूं क्योंकि मेरी उड़ान 27 फरवरी को थी"., उन्होंने कहा कि लगातार बमबारी की आवाज़ के कारण जानवर तनाव में है और "हर समय रोता है". "यदि आप कर सकते हैं, तो कृपया हमारी मदद करें. यहां तक की कीव में भारतीय दूतावास भी हमारी मदद नहीं कर रहा है. हमारे पास किसी से अपडेट नहीं है," उन्होंने भारत सरकार से अपील करते हुए मदद की गुहार लगाई थी.
अपने कुत्ते के बिना यूक्रेन से निकलने को तैयार नहीं था यह हिन्दुस्तानी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं