विज्ञापन

भारतीय रेल में यात्री ने बुन दी चारपाई, नहीं मिली सीट तो चलती ट्रेन में खुद ही बना ली इंस्टेंट बर्थ

Train Seat Jugaad: वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, सीट ना मिलने पर यात्री खुद के लिए इंस्टेंट बर्थ बना लेता है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. यकीन ना हो तो खुद ही देख लीजिए.

भारतीय रेल में यात्री ने बुन दी चारपाई, नहीं मिली सीट तो चलती ट्रेन में खुद ही बना ली इंस्टेंट बर्थ

Desi Jugaad In Indian Railway Train: त्योहारी सीजन में इंडियन रेलवे में सीट को लेकर खूब मगजमारी होती है. सफर के दौरान भयंकर भीड़ के बीच यात्रियों में सीट को लेकर खूब मारामारी रहती है. ऐसी स्थिति में कंफर्म सीट वालों को भी रिजर्वेशन के बावजूद सीट नहीं मिल पाती. इंटरनेट पर अक्सर फेस्टिव सीजन में हद से ज्यादा बढ़ती भीड़ के बीच होती मारामारी के वीडियो जमकर वायरल होते रहते हैं, जिन पर यूजर्स अपनी आपबीती बताने से भी नहीं चूकते. हाल ही में सोशल मीडिया पर सीट से जुड़ा एक ऐसा ही वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, सीट ना मिलने पर यात्री खुद के लिए इंस्टेंट बर्थ बना लेता है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है.

यहां देखें वीडियो

त्योहार के दिनों में सीट मिलना नामुमकिन ही होता है. ऐसे में कुछ यात्री ऐसे भी होते हैं, जो कि ट्रेन की भीड़ से बचने के लिए अपना देसी जुगाड़ अपनाकर लोगों को हैरत में डाल देते हैं. हाल ही में एक ऐसे ही यात्री का वीडियो इन दिनों लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है, जो कि खचाखच भरी ट्रेन में भी गजब का देसी जुगाड़ लगाकर अपने लिए सीट बना लेता है. आपने आजतक 'उड़न खटोला' से लेकर चादर या गमच्छा टाइप मजबूत कपड़े से हवा में झूलते बिस्तर वाली सीट सोशल मीडिया पर देख ही ली होगी, लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रही इंस्टेंट बर्थ को देखकर यकीनन आपका सिर भी चकरा जाएगा. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक शख्स दोनों बर्थ के बीच मौजूद जगह पर रस्सी से चारपाई बना देता है.

यात्री ने लगाया तगड़ा जुगाड़

वीडियो में देखा जा सकता है कि, यात्री इस चारपाई को बर्थ के छोर पर मौजूद लोहे के सहारे रस्सी की मदद से इस सीट को बनाकर तैयार कर लेता है. यात्री की इस कलाबाजी को वहां मौजूद कोई शख्स अपने कैमरे में कैद कर लेता है. अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. X पर इस वीडियो को @gaju_gade नाम के अकाउंट से 4 नवंबर को पोस्ट किया था. कैप्शन में लिखा गया है, मंत्री जी ने 7000 रेले चलवा दी है और बर्थ की संख्या होनहार यात्रियों ने बढ़ा दी है. अब कहीं कोई समस्या नहीं है.

ये भी देखें:- सिर पर पानी भरा मटका रखकर किया बवाल डांस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com