90 लाख डॉलर देकर अनूठी नंबर प्‍लेट पाने वाले भारतीय कारोबारी पर गलत पार्किंग के लिए जुर्माना

90 लाख डॉलर देकर अनूठी नंबर प्‍लेट पाने वाले भारतीय कारोबारी पर गलत पार्किंग के लिए जुर्माना

दुबई:

हाल ही में 90 लाख डॉलर देकर एक अनूठा नंबर प्लेट हासिल करके सुखिर्यों में आए भारतीय कारोबारी फिर से खबरों में हैं, लेकिन इस बार गलत वजहों से हैं. गलत जगह पर अपनी रॉल्स रॉयस कार को पार्किंग को लेकर उन पर जुर्माना लगा है.

बलविंदर साहनी ने 'डी5' नंबर प्लेट के लिए भारी-भरकम राशि अदा की थी और कहा था, 'यह नंबर प्लेट मेरी एक रॉल्स रॉयस के लिए होगा.' 

साहनी की इसी नंबर प्लेट वाली कार के गलत ढंग से पार्क किए जाने वाला वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस ने 1,000 दिरहम का जुर्माना लगाया और चालक के खाते में चार नकारात्मक अंक भी डाल दिए. वीडियो से पता चलता है कि यह कार शेख जायद रोड पर आसपेन टावर के बाहर खड़ी थी.

साहनी ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि जिस स्थान की बात की जा रही है उनकी कार वहां नहीं खड़ी थी, बल्कि यह कार दूर पार्क की गई थी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com