
भारतीय लड़के ने भारतीय रीति रिवाज से की इटेलियन गर्लफ्रेंड से शादी.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारतीय लड़के ने भारतीय रीति रिवाज से की इटेलियन गर्लफ्रेंड से शादी.
दोनों चीन में सॉफ्टवेयर फर्म में काम करते हैं.
दोनों ने भारत के नागरकोईल में शादी की.
जरा बचके! अब फेसबुक आपके दोस्तों को बताने जा रहा है ये एक और खुफिया जानकारी
सुब्रमनी पेशे से इंजीनियर हैं और चीन की एक भारतीय सॉफ्टवेयर फर्म में काम करते हैं. उनकी पहली बार इटली की रहने वाली फ्लाविया ग्युलियनेली से चीन के एक ईवेंट में हुई और दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. फ्लाविया भी चीन में ही जॉब करती हैं. सुब्रमनी ने फैसला लिया कि दोनों शादी करेंगे और शादी एक मैरेज हॉल में होगी. रविवार को सुब्रमनी ने फ्लाविया को पारंपरिक संगीत के बीच मंगलसूत्र पहनाकर हिदु रीति रिवाज से शादी की. रिश्तेदारों ने भी पीले चावल डालकर दोनों को आशिर्वाद दिया.
VIDEO: यह क्या हुआ कि सिडनी हार्बर में गिर गया यह 'छोटा कंगारू' फिर दिखा हैरान करने वाला नजारा

सुब्रमनी ने कहा- हमारी शादी पूरे रीति रिवाज से हुई. फ्लाविया भी यही चाहती थीं. हम दोनों ने अपने माता-पिता से परमिशन ली. फ्लाविया भी भारतीय रीति रिवाज से शादी करने के लिए काफी उत्साहित थीं. फ्लाविया ने रिपोर्टर्स को बताया- ''मैं शादी से काफी खुश हूं. मुझे भारतीय शादी में पहने जाने वाले कपड़े काफी पसंद हैं. मुझे देश, संस्कृति, खूबसूरत मंदिर और संगीत काफी अच्छा है.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं