विज्ञापन

1 मिनट में जीभ से रोके 57 पंखे, गिनीज बुक में नाम दर्ज, इंडिया में ड्रिलमैन नाम से है मशहूर

क्रांति कुमार 'ड्रिल मैन' के नाम से मशहूर हैं. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज पर क्रांति कुमार की जीत को शेयर कर उन्हें बधाई दी है.

1 मिनट में जीभ से रोके 57 पंखे, गिनीज बुक में नाम दर्ज, इंडिया में ड्रिलमैन नाम से है मशहूर
शख्स ने जीभ से रोक दिए 57 पंखे, बनाया अनोखा विश्व रिकॉर्ड

Guinness World Record: गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में एक और भारतीय का नाम दर्ज हो गया है. तेलंगाना के सूर्यापेट के रहने वाले क्रांति कुमार पनिकेरा ने गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करा भारत का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. क्रांति कुमार ने 57 पंखों को अपनी जीभ से एक मिनट में रोककर यह अवॉर्ड अपने नाम किया है. वहीं, क्रांति कुमार के इस कारनामे से दुनिया अचंभे में पड़ गई है. क्रांति कुमार 'ड्रिल मैन' के नाम से मशहूर हैं. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज पर क्रांति कुमार की जीत को शेयर कर उन्हें बधाई दी है.

तेलंगाना के क्रांति ने मचाया हाहाकर (Kranthi Kumar Panikera Guinness World Records)
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर क्रांति कुमार के कारनामे को शेयर कर लिखा है. '57 इलेक्ट्रिक फैंस को अपनी जीभ से 1 मिनट में रोकने वाले क्रांति कुमार उर्फ ड्रिलमैन'. वीडियो में आप क्रांति कुमार को यह कारनामा करते देख सकते हैं कि कैसे वो अपनी जीभ से एक के बाद एक चलते पंखे अपनी जीभ से रोक रहे हैं. क्रांति कुमार का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर 58 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वहीं, कमेंट बॉक्स ऑफिस में लोग क्रांति कुमार के लिए तालियां बजा रहे हैं और उनकी हिम्मत की दाद दे रहे हैं.

देखें Video:
 

क्रांति का हुनर देख चौंके लोग ( Indian 'Drill Man' Kranthi Kumar Panikera)
क्रांति कुमार की अचीवमेंट पर एक यूजर ने लिखा है, 'लोहे की जुबान वाला आदमी'. दूसरा यूजर लिखता है, 'क्या इस तरह की कोई ट्रैनिंग भी होती है?.' वहीं, कमेंट बॉक्स में गिनीज बुक में नाम दर्ज कराने वाले क्रांति कुमार ने भी अपना रिएक्शन दिया है. क्रांति कुमार ने लिखा है, 'प्रिय गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स टीम, मैं क्रांति ड्रिलमैन हूं, मैं एक छोटे से गांव से आया हूं, जहां बड़े सपने देखना हमारे लिए बहुत मायने रखता है, इस अचीवमेंट पर मैं विश्वास नहीं कर पा रहा हूं, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की वजह से मुझे पहचान मिली मैं इसका आभारी हूं, यह सिर्फ अवार्ड नहीं बल्कि हार्ड वर्क और समर्पण का फल है, धन्यवाद'.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: