बीसीसीआई (BCCI) ने वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) के लिए टीम इंडिया (India World Cup Team 2019) का ऐलान कर दिया है. इस बार इंग्लैंड (England And Wales Cricket World Cup 2019) में 30 मई से वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी. जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया (Team India World Cup Squad) की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम इंडिया की वर्ल्ड कप टीम में कई खिलाड़ियों का चयन नहीं हुआ है. कई नामों पर चर्चा हुई लेकिन चयन नहीं किया गया. वर्ल्ड कप टीम से ऋषभ पंत (Rishabh Pant), रविंचद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin), अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane), उमेश यादव (Umesh Yadav) और अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) को मौका नहीं मिला है. जिसको लेकर लोगों में काफी गुस्सा है. लोग ट्विटर पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. किसी फैन को टेंशन है कि कई खिलाड़ियों का टिकट कट चुका है ऐसे में कैसे वर्ल्ड कप जीत पाएंगे तो किसी को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बाहर होने का टेंशन है. लोग ऐसे ट्वीट्स कर रहे हैं.
Worst squad selection ever mark my words India can't win it in 2019, India will win the world cup 2023 with Shreyas Iyer and Rishabh Pant
— rσmαncє kíng (@iamromance01) April 15, 2019
#worldcupsquad #WorldCup2019
— N I T I N (@theNitinWalke) April 15, 2019
*BCCI selects Dinesh Kartik Over Rishabh Pant*
Rishabh Pant to BCCI- pic.twitter.com/D9XVTArpmU
Pant to Virat after #WC2019Squad announcement pic.twitter.com/wFMrj3KIOD
— DJ LM #LPPL (@djaywalebabu) April 15, 2019
Rishabh Pant waiting for selectors pic.twitter.com/IhCz2mqOiq
— Faking News (@fakingnews) April 15, 2019
Rishabh Pant & Ajinkya Rahane after seeing India's World Cup squad pic.twitter.com/8O1txRZLzy
— Anurag Singh (@anurag_singh_30) April 15, 2019
Rishabh pant on not being selected in Wc squad. #CWC2019 pic.twitter.com/rHuLuxxfwQ
— Prince Pandey ???????? (@princepandey_) April 15, 2019
Rishabh pant to DK after world cup team selection#BCCI#WorldCupSquad pic.twitter.com/zMX0dwYfgc
— Mr.Bauva (@BadmashBauva) April 15, 2019
इस साल विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में टीम इंडिया वर्ल्ड कप (2019 World Cup) खेलने उतरेगी. अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) को 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप के लिये भारतीय टीम में युवा ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर तरजीह दी गई है. इसके साथ ही युवा विजय शंकर, के एल राहुल और रविंद्र जडेजा भी भारत की 15 सदस्यीय टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. वनडे क्रिकेट में धोनी के वारिस माने जा रहे पंत का नहीं चुना जाना हैरानी का सबब रहा. पंत अभी तक आईपीएल में 222 रन बना चुके हैं जबकि कार्तिक ने 93 रन बनाये हैं. राहुल ने हालांकि आईपीएल में अभी तक 335 रन बना लिये हैं.
सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने पत्रकारों से कहा, 'दिनेश कार्तिक की बेहतर विकेटकीपिंग के कारण ऋषभ पंत टीम में जगह नहीं बना सके. विकेटकीपिंग भी मायने रखती है. यही कारण है कि हमने कार्तिक को चुना वरना पंत भी टीम में होता.'
टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा , शिखर धवन, केएल राहुल, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी.
देखें वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल:
Icc World Cup 2019 Fixture by on Scribd
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं