Cricket World Cup 2019, India Vs Pakistan: भारत से हारने के बाद पाकिस्तान (IND vs PAK) में काफी गुस्सा है. एक तरफ टॉस जीतने के बाद भी पाकिस्तानी गेंदबाज कुछ खास नहीं कर पाए तो वहीं बल्लेबाजी भी बुरी तरह फ्लॉप रही. एक विकेट गिरने के बाद ही पाकिस्तान खिलाड़ी ताश के पत्तों की तरह बिखर गए. पाकिस्तान के कप्तान सरफराज (Sarfaraz Ahmed) भी कुछ खास नहीं कर पाए. टीम इंडिया के खिलाफ उनकी कप्तानी भी खास नहीं रही. अब पाकिस्तानी क्रिकेट फैन्स उनकी खूब आलोचना कर रहे हैं. पाकिस्तान में ट्विटर पर #सरफराज_को_वापस_बुलाओ टॉप ट्रेंड कर रहा है. भारत से हार मिलने के बाद पाक फैन्स गुस्से में हैं और पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) को टीम में नहीं देखना चाहते हैं.
एक यूजर ने लिखा- 'सरफराज (Sarfaraz Ahmed) टीम में क्यों हैं? कीपर के तौर पर 3 कैच और स्टम्पिंग छोड़ी, बल्लेबाज के तौर पर गेंबाजों का सामना नहीं कर पाए और कप्तान के तौर पर उन्हें पता ही नहीं था कि फील्डिंग कैसे लगानी हैं...#सरफराज_को_वापस_बुलाओ' ट्विटर पर सरफराज (Sarfaraz Ahmed) की जम्हाई लेते हुई फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई. वो फोटो शेयर करते हुए फैन्स सरफराज की खूब आलोचना कर रहे हैं. एक यूजर ने पूर्व कप्तान इमरान खान (Imran Khan) की फोटो के साथ सरफराज की ये फोटो लगाई और दोनों के बीच समानता बताई है. ट्विटर पर पाकिस्तानी फैन्स का गुस्सा इस तरह फूट रहा है.
Why he is in the team ?
— abrarwasi.official (@almostPolition) June 16, 2019
As a keeper? (dropped 3 catches & stump)
As a batsman? (Afraid to face bowlers)
As a captain? (Don't even know about fielding placement) #سرفراز_کو_گھر_بھیجو#PakVsInd @TheRealPCB @ImranKhanPTI @javerias pic.twitter.com/2pF4vU2jgC
He is the main difference between 1992 and 2019#سرفراز_کو_گھر_بھیجو pic.twitter.com/Vts0pux1pi
— Mian Zahoor (@MianZahoor11) June 16, 2019
Mood#سرفراز_کو_گھر_بھیجو pic.twitter.com/rRof4GFctf
— Usman Arshad (@iamusman_arshad) June 16, 2019
5Mint InTo Match
— Bilal Ali (@Single_Launda_) June 17, 2019
Sarfaraz:#سرفراز_کو_گھر_بھیجو pic.twitter.com/rhgoIpN2Aq
मैच के बाद पाकिस्तान में ट्विटर पर Sheesha टॉप ट्रेंड कर रहा है. असल में बड़े मुकाबले से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी शीशा बार (Sheesha Bar) में नजर आए. वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तानी खिलाड़ी शीशा पी रहे हैं. वीडियो में शोएब मलिक (Shoaib Malik) और बाकी खिलाड़ी नजर आ रहे हैं.
IND vs PAK: मैच से पहले हुक्का पी रहे थे पाक खिलाड़ी, मैदान पर सरफराज ले रहे थे जम्हाई, उड़ा मज़ाक
Shoaib Malik imad wasim imamul haq with women
— Mei Hon Na (@me_shihzadi) June 16, 2019
other team players was smoking Sheesha 7 hours before the start of match against India...Very great performance @76Shadabkhan @SarfarazA_54 @realshoaibmalik @simadwasim #PakvsInd #SarfarazAhmed pic.twitter.com/CRc4Xm7cBR
एक यूजर ने लिखा- 'शोएब मलिक और बाकी पाकिस्तानी खिलाड़ी बड़े मैच से 7 घंटे पहले मैंचेस्टर के विल्मश्लो रोड पर शीशा पीते हुए नजर आए.' साथ ही उन्होंने वीडियो शेयर किया. जिसमें खिलाड़ी साफ नजर आ रहे हैं. हारने के बाद पाकिस्तानी मीडिया ने इस वीडियो को लाइव चलाया और खिलाड़ियों को खूब आलोचना की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं