
India Vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे (Ind Vs Aus 2nd ODI) मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) चोटिल हो गए और कमर की चोट के चलते वो आखिरी वनडे और तीन टी-20 मैच मिस कर जाएंगे. ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज सील करने के लिए दूसरा मुकाबला खेलने उतरी. फील्डिंग करते वक्त डेविड वॉर्नर को कमर में चोट लग गई और वो ग्राउंड से बाहर चले गए. केएल राहुल (KL Rahul) ने डेविड वॉर्नर (David Warner) की चोट का मजाक उड़ाया है. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है.
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में भारत की हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में, केएल राहुल के चेहरे पर मुस्कान थी, जो इशारा करता था कि वह मजाक में बोल रहे थे. उन्होंने डेविड वॉर्नर की चोट को टीम इंडिया के लिए अच्छा बताया और उनको चोट से उभरने के लिए लंबे वक्त की कामना की.
केएल राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, 'हमें नहीं पता कि यह चोट कितनी बुरी है. हमारे लिए अच्छा है कि चोट लंबे समय तक रहेगी. वो टीम के लिए अहम बल्लेबाज हैं. यह कामना करना किसी के लिए ठीक नहीं है, लेकिन यह टीम के लिए सही है. अगर चोट लंबे समय तक रहेगी, तो टीम के लिए अच्छा रहेगा.'
देखें Video:
KL Rahul wouldn't mind David Warner being injured for a long time #AUSvIND pic.twitter.com/azHU2hlLn1
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 29, 2020
सोशल मीडिया पर लोग केएल राहुल की आलोचना कर रहे हैं. फैन्स ने टीम इंडिया के उप-कप्तान को अच्छा स्पोर्ट्सपर्सन नहीं बताया. लोगों ने ट्विटर पर ऐसे रिएक्शन्स दिए है...
Where is the sportsmanship gone? So you expect winning for yeam India only if Warner gets injured? @klrahul11 https://t.co/r9GpXOj3E4
— ahraz mulla (@AhrazMulla) November 30, 2020
And KL Rahul is a sportsman. He is wishing David Warner remains injured for a long time.
— Priyarag Verma (@priyarag) November 30, 2020
Where's the sportsman spirit?
Despicable! https://t.co/wzuBMlNpAd
Relax guys, KL Rahul was just joking!
— Vinesh Prabhu (@vlp1994) November 30, 2020
We all know that the IPL has brought the Indians and Australians closer and we saw how Chahal & KL were having a fun moment with Finch and Warner
It's all in good humour. Why stir up a freakin controversy?
I think Indian vc needs have a better taste in humour
— Curly Panda #ICT (@aarushi_45) November 30, 2020
I mean it's an injury, how can someone even mock on it
Play well instead of giving these kinda statements https://t.co/ZamZ2lszeN
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं