Ind Vs Aus: युजवेंद्र चहल ने ऑस्ट्रेलिया में बना डाला ये खास रिकॉर्ड, ऐसे झटके 6 विकेट, देखें VIDEO

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India Vs Australia) के बीच तीसरे वनडे (Melbourne ODI) में (Yuzvendra Chahal) ने छह विकेट हासिल किए. चहल (Chahal) ने 42 रन देकर छह विकेट हासिल किए. इसी के साथ उन्होंने एक खास रिकॉर्ड बना लिया है.

Ind Vs Aus: युजवेंद्र चहल ने ऑस्ट्रेलिया में बना डाला ये खास रिकॉर्ड, ऐसे झटके 6 विकेट, देखें VIDEO

India Vs Australia 3rd ODI: Yuzvendra Chahal ने लिए 6 विकेट.

India Vs Australia 3rd odi: भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind Vs Aus 3rd odi) के बीच वनडे सीरीज टीम इंडिया ने जीत ली है. इसी के साथ टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है. इससे पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर कभी द्विपक्षीय वनडे सीरीज नहीं जीती थी. वनडे में उसने इससे पहले 1985 में वर्ल्‍ड चैंपियनशिप ऑफ क्रिकेट चैम्पियनशिप और 2008 में सीबी सीरीज जीती थी. तीसरा वनडे (Melbourne ODI) 7 विकेट से जीतकर टीम इंडिया ने सभी को हैरान कर दिया है. टेस्ट सीरीज के बाद उसने वनडे सीरीज जीती है. इससे पहले टी-20 सीरीज ड्रॉ रही थी. वनडे सीरीज एमएस धोनी के लिए शानदार रही. तीनों की वनडे मैच में उन्होंने अर्धशतक जड़े. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ छह विकेट हासिल किए. उनकी गेंदबाजी की बदौलत तीसरे वनडे मैच में ऑस्‍ट्रेलिया की पारी को 48.4 ओवर में 230 रन पर समेटने में सफल रही. चहल (Yuzvendra Chahal) को कुलदीप यादव की जगह खिलाया गया था. कप्तान कोहली (Virat Kohli) का ये फैसला सही साबित हुआ और उन्होंने शानदार परफॉर्म किया. चहल (Chahal) ने 42 रन देकर छह विकेट हासिल किए. इसी के साथ उन्होंने एक खास रिकॉर्ड बना लिया है. 

Ind Vs Aus: भुवनेश्वर की चाल में फिर फंसे फिंच, डेड बॉल के बाद ऐसे झटका विकेट, देखें VIDEO

 

 

ऑस्ट्रेलिया में उन्हीं के खिलाफ चहल (Yuzvendra Chahal) सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर बने
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने 6 विकेट झटक कर एक खास रिकॉर्ड बना लिया है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 42 रन देकर 6 विकेट लेकर उन्होंने रवि शास्त्री का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 1991 में रवि शास्त्री ने 15 रन देकर 5 विकेट लिए थे. सकलेन मुस्ताक ने 1996 में 5 विकेट झटके थे. 

MS Dhoni का मुरीद हुआ पाकिस्तान, जीत के बाद पाक फैन्स ने ऐसे मनाया जश्न, देखें VIDEO

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ऑस्ट्रेलिया में दूसरे भारतीय जिन्होंने लिए 6 विकेट
ऑस्ट्रेलिया में 6 विकेट लेकर उन्होंने कमाल कर दिखाया है. ऐसा करने वाले वो दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं. इससे पहले 2004 में अजीत अगरकर ने 42 रन देकर 6 विकेट लिए थे. अब वो अजीत अगरकर के साथ पहले स्थान पर आ गए हैं. 1991 में 5 विकेट लेने वाले रवि शास्त्री दूसरे स्थान पर हैं.