विज्ञापन

अगली आइसक्रीम लाहौर में खाएंगे? भारत-पाक तनाव के चलते ड्यूटी पर वापस जा रहे जवान ने कही दिलचस्प बात, सब कर रहे सैल्यूट

जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा, राजौरी और बारामुल्ला, पंजाब में पठानकोट और राजस्थान में जैसलमेर और गंगानगर में भी अलग-अलग स्तर पर हमले हुए.

अगली आइसक्रीम लाहौर में खाएंगे? भारत-पाक तनाव के चलते ड्यूटी पर वापस जा रहे जवान ने कही दिलचस्प बात, सब कर रहे सैल्यूट
ड्यूटी पर वापस जा रहे जवान ने कही दिलचस्प बात

कश्मीर की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को पहलगाम में लश्कर-ए-तैयबा के द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के आतंकवादियों द्वारा किए गए आतंकी हमले का बदला 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के जरिए लिया गया, जिसमें पाकिस्तान में 9 आतंकी शिविरों पर मिसाइलों से हमला किया गया। जैसा कि अनुमान लगाया गया था, पाकिस्तान ने अमृतसर पर मिसाइलों से हमला करने की कोशिश करके जवाबी कार्रवाई की, इसके बाद पश्चिमी सीमा पर स्थित शहरों को निशाना बनाने की लगातार कोशिशें कीं. जम्मू में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ, क्योंकि पाकिस्तान ने अपने ज्यादातर प्रयास यहीं पर केंद्रित किए. जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा, राजौरी और बारामुल्ला, पंजाब में पठानकोट और राजस्थान में जैसलमेर और गंगानगर में भी अलग-अलग स्तर पर हमले हुए.

इंटरनेट पर क्लिपों, सूचनाओं और भावनाओं की बाढ़ के साथ, कुछ झलकियां, हमारे सैनिकों के दृढ़ संकल्प को कैद करना न केवल दिल जीत रहा है, बल्कि एकता की राष्ट्रीय भावना को मजबूत करने में भी योगदान दे रहा है. ऐसा ही एक वीडियो विशेष रूप से वायरल हो रहा है, जिसमें एक सैनिक दिख रहा है जो वास्तव में बताता है कि कैसे उसकी 45 दिन की छुट्टी शुरू होते ही रद्द कर दी गई है और वह थोड़ी देर में सैनिकों के पास वापस जाएगा. वह कहते हैं, "अभी युद्ध का आगाज हो चुका है. हम लोग 45 दिनों की छुट्टी के लिए आए थे. अभी कल ही वहां से आ चुका है बुलावा, 'वापसी आ जाओ भाई'. यहीं से रवाना हो जाएंगे, घर जाने का भी काम नहीं है."

देखें Video:

लेकिन इसके ठीक बाद उन्होंने जो कहा, उसने भारतीयों के दिलों में एक मर्मस्पर्शी भाव पैदा कर दिया है. वह आत्मविश्वास से कहते हैं, "वापस दोबारा मिले ना मिले, इस बात की कोई गारंटी नहीं है, लेकिन इंडिया का कुछ नहीं बिगडेगा, इस बात की गारंटी है". वह आगे कहते हैं, "जब भी आपको ये सुनने को मिलेगा कि भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया है, तो आप इस बात को कन्फर्म कर लें कि जो आपको ये नारा सुनने को मिलेगा, वो आपको लाहौर से मिलेगा. हम वहीं पे मिलेंगे".

बातचीत के दौरान सैनिक द्वारा आइसक्रीम खाने के संदरेभ में साक्षात्कारकर्ता ने मजाक में कहा, "अगली आइसक्रीम लाहौर में खाएंगे?" जिस पर बहादुर सैनिक ने हंसते हुए जवाब दिया, "वहीं पर जूस पीएंगे." "हम वापस मिले न मिले, इंडिया का कुछ नहीं बिगड़ेगा" अब तक की सबसे ठंडी लाइन. हमारी सेना को सलाम, "वापस तो मिलेंगे जरूर भाई, जय हिंद", "हमारे सैनिकों के लिए प्रार्थना करें, वे अपनी जान जोखिम में डालकर हमें सुरक्षित रखने के लिए बाहर हैं, जबकि हम खा रहे हैं, सो रहे हैं, शो देख रहे हैं और अपने जीवन का मज़ा ले रहे हैं. हमारे सैनिकों को सारा प्यार और सम्मान. भगवान आपको सुरक्षित और स्वस्थ रखें. "हीरोज" और "यार उसने हमारा दिल जीत लिया.

ये भी पढ़ें: भोर में 4:45 बजे ताजमहल देखने पहुंची विदेशी महिला, सबसे पहले देखा ऐसा नज़ारा, देखकर फटी रह गईं आंखें!

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com