नई दिल्ली:
देश की राजधानी नई दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद के हवाई अड्डे दुनिया के शीर्ष पांच हवाई अड्डों में शामिल हैं, जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर की सेवाएं उपलब्ध हैं।
हवाई अड्डों के वैश्विक निकाय एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) ने सालाना 2.5 से चार करोड़ यात्रियों के प्रबंधन की श्रेणी में वर्ष 2012 में बेहतरीन सेवा गुणवत्ता के लिहाज से दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल के इंचिओन हवाईअड्डे के बाद दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) को दुनिया का दूसरा बेहतरीन हवाई अड्डा माना है। इसी सूची में मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को तीसरा बेहतरीन हवाई अड्डा माना गया है।
इन दोनों हवाई अड्डों के अलावा हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आरजीआई) को सालाना 50 लाख से 1.5 करोड़ यात्रियों के प्रबंधन की श्रेणी में बेहतरीन सेवा गुणवत्ता मामले में दूसरा स्थान मिला है, जबकि जापान का नगोया हवाई अड्डा इस श्रेणी में पहले स्थान पर है।
हवाई अड्डों के वैश्विक निकाय एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) ने सालाना 2.5 से चार करोड़ यात्रियों के प्रबंधन की श्रेणी में वर्ष 2012 में बेहतरीन सेवा गुणवत्ता के लिहाज से दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल के इंचिओन हवाईअड्डे के बाद दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) को दुनिया का दूसरा बेहतरीन हवाई अड्डा माना है। इसी सूची में मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को तीसरा बेहतरीन हवाई अड्डा माना गया है।
इन दोनों हवाई अड्डों के अलावा हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आरजीआई) को सालाना 50 लाख से 1.5 करोड़ यात्रियों के प्रबंधन की श्रेणी में बेहतरीन सेवा गुणवत्ता मामले में दूसरा स्थान मिला है, जबकि जापान का नगोया हवाई अड्डा इस श्रेणी में पहले स्थान पर है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, आईजीआई, आरजीआई, छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, नई दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, Rajiv Gandhi Airport, Chhatrapati Shivaji Airport, Indira Gandhi Airport