15 अगस्त 2018 को दिल्ली मेट्रो बनाएगी आपके सफर को और यादगार.
Independence Day 2018: Delhi metro आपके सफर को और यादगार बनाने जा रहा है. दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों के लिए एक खुशखबरी है. मेट्रो ने देशभक्ति का संदेश फैलाने के लिए स्वतंत्रता सेनानियों और अन्य भारतीय हस्तियों की तस्वीरों से सजी छह डिब्बों वाली एक विशेष ट्रेन आज चलाई. ये ट्रेन 2 महीने तक चलाई जाएगी.
Independence day 2018: जानिए आखिर भारत को 15 अगस्त के दिन ही क्यों मिली आजादी?
स्पेशल ट्रेन की खास बातें-
1. यह ट्रेन अगले दो महीने तक समयपुर बादली और हुडा सिटी सेंटर (येलो लाइन) के बीच दौड़ेगी.
2. देशभक्ति का संदेश फैलाने के लिए छह डिब्बों वाली एक विशेष ट्रेन चलाई जा रही है.
3. केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री जनरल वी के सिंह ने इस ट्रेन पर संदेश लिखकर स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
4. जनरल वी के सिंह ने लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन पर हिंदी में स्वतंत्रता दिवस की बधाई लिखी.
5. अधिकारी ने कहा, ‘‘मेट्रो ट्रेन यात्रियों के बीच राष्ट्रभक्ति और एकता के विचार को फैलाने के लिए प्रेरणास्पद संदेशों को लेकर चल रही है।’’
15 August 2018: छोटी सी बच्ची ने जबरदस्त अंदाज में गाया राष्ट्रगान, देखकर आप भी कहेंगे CUTE
दिल्ली मेट्रो के बारे में खास बातें-
1. दिल्ली मेट्रो में जो महिला अंग्रेजी में बोलती हैं उनका नाम मिस रिनी सिमन खन्ना है और जो पुरुष हिंदी में बोलते हैं उनका नाम शम्मी नारंग है.
2. दिल्ली मेट्रो में बेवफा, पा, देव डी, लव आज कल और दिल्ली-6 जैसी फिल्मों की शूटिंग हुई है.
3. सभी दिल्ली मेट्रो स्टेशन की एसकिलेटर में 'साड़ी गार्ड' लगाया गया है. जो महिलाओं की सेफ्टी के लिए लगाया गया है.
4. पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डीएमआरसी ने पूरे ब्लू लाइन पर बारिश के पानी का संरक्षण करने के लिए सिस्टम बनाया हुआ है.
Independence day 2018: जानिए आखिर भारत को 15 अगस्त के दिन ही क्यों मिली आजादी?
This morning was special, flagged off the #FreedomExpress #DelhiMetro. The train has been imprinted with photographs of our #TrueHeros, our #FreedomFighters. A special tribute, to the ones who gave up their lives to guarantee our #freedom #IndiaFirst #IndependenceDay2018 pic.twitter.com/h05uhYl9qW
— Vijay Kumar Singh (@Gen_VKSingh) August 13, 2018
स्पेशल ट्रेन की खास बातें-
1. यह ट्रेन अगले दो महीने तक समयपुर बादली और हुडा सिटी सेंटर (येलो लाइन) के बीच दौड़ेगी.
2. देशभक्ति का संदेश फैलाने के लिए छह डिब्बों वाली एक विशेष ट्रेन चलाई जा रही है.
3. केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री जनरल वी के सिंह ने इस ट्रेन पर संदेश लिखकर स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
4. जनरल वी के सिंह ने लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन पर हिंदी में स्वतंत्रता दिवस की बधाई लिखी.
5. अधिकारी ने कहा, ‘‘मेट्रो ट्रेन यात्रियों के बीच राष्ट्रभक्ति और एकता के विचार को फैलाने के लिए प्रेरणास्पद संदेशों को लेकर चल रही है।’’
15 August 2018: छोटी सी बच्ची ने जबरदस्त अंदाज में गाया राष्ट्रगान, देखकर आप भी कहेंगे CUTE
स्पेशल मेट्रो में इन स्वतंत्रता सेनानियों और अन्य भारतीय हस्तियों की तस्वीरें होंगी...
महात्मा गांधी
भगत सिंह
सुभाष चंद्र बोस
बीआर अंबेडकर
लता मंगेशकर
एपीजे अब्दुल कलाम
उस्ताद बिसमिल्लाह खान
कपिल देव
दिल्ली मेट्रो के बारे में खास बातें-
1. दिल्ली मेट्रो में जो महिला अंग्रेजी में बोलती हैं उनका नाम मिस रिनी सिमन खन्ना है और जो पुरुष हिंदी में बोलते हैं उनका नाम शम्मी नारंग है.
2. दिल्ली मेट्रो में बेवफा, पा, देव डी, लव आज कल और दिल्ली-6 जैसी फिल्मों की शूटिंग हुई है.
3. सभी दिल्ली मेट्रो स्टेशन की एसकिलेटर में 'साड़ी गार्ड' लगाया गया है. जो महिलाओं की सेफ्टी के लिए लगाया गया है.
4. पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डीएमआरसी ने पूरे ब्लू लाइन पर बारिश के पानी का संरक्षण करने के लिए सिस्टम बनाया हुआ है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं